Thursday, 2 May 2024

Murder in Jail : टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में हाईकोर्ट ने जेल अफसरों से चाकू के बाबत पूछे सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ परिसर से चार चाकू बरामद होने के संबंध में जेल अधिकारियों से जवाब तलब…

Murder in Jail : टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड में हाईकोर्ट ने जेल अफसरों से चाकू के बाबत पूछे सवाल

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ परिसर से चार चाकू बरामद होने के संबंध में जेल अधिकारियों से जवाब तलब किया है। तिहाड़ जेल में ही पिछले दिनों कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की प्रतिद्वंदी गिरोह के कैदियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। अदालत ने जेल के अधिकारियों से पूछा कि जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में जब पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई थी, तब उस वक्त अधिकारियों ने कोई निवारक कार्रवाई क्यों नहीं की।

Murder in Jail

Karnataka Election : राहुल गांधी ने की बस से यात्रा, छात्रों और कामकाजी महिलाओं से की बात

टिल्लू के पिता और भाई को सुरक्षा के आदेश

न्यायमूर्ति जसमीत सिंह ने ताजपुरिया के पिता और भाई की ओर से दाखिल याचिका पर महानिदेशक कारागार (दिल्ली), दिल्ली सरकार तथा पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है। ताजपुरिया के पिता और भाई की ओर से दाखिल याचिका में दो मई को तिहाड़ जेल परिसर में हुई जघन्य हत्या मामले की जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का अनुरोध किया गया है। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वे डीटीसी में चालक हैं और उन्होंने अपने लिए पर्याप्त सुरक्षा की भी मांग की।

Murder in Jail

Special Story : 27 साल बिना छुट्टी लिये गया ऑफिस, अब बनेगा करोड़पति

कोर्ट ने पूछा जेल में कैसे आए चार चाकू

उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस को दोनों की रक्षा तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अदालत ने मामले को 25 मई को अगली सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया। उच्च न्यायालय ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों को हलफनामा दाखिल करके यह भी बताने को कहा कि जेल में चार चाकू कैसे पाए गए। कोर्ट ने संबंधित जेल अधीक्षक को अगली सुनवाई के दौरान मौजूद रहने के भी निर्देश दिए। गौरतलब है कि तिहाड़ जेल के सीसीटीवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि सुरक्षाकर्मियों के सामने ताजपुरिया पर हमला किया गया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post