Saturday, 27 April 2024

Noida News : लैप्स बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

Noida News : नोएडा । मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की लैप्स बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर एक व्यक्ति…

Noida News : लैप्स बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर ठगने वाले गिरफ्तार

Noida News : नोएडा । मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की लैप्स बीमा पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर एक व्यक्ति से 71 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना बादलपुर पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 7 एटीएम कार्ड, विभिन्न कार्यालयों की मोहर, 13 मोबाइल फोन, एनपीसीएल कंपनी की कैश रिसिप्ट सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।

Noida News :

थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि गत दिनों संजय कुमार ने थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उसकी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने के नाम पर उससे 71 लाख रुपये की ठगी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए पंकज गिरी, संजय सिंह गंगवार, आशीष, मोहित, सौरव बंसल, मोहम्मद रुखसार उर्फ समीर, आकाश कश्यप, साजिद, अंकित गिरी व ठाकुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक लैपटॉप, सात एटीएम कार्ड, विभिन्न कार्यालयों की 6 मोहर,13 मोबाइल फोन, एक चेक बुक विभिन्न बैंकों की 3 पासबुक, 34 वर्क डाटा शीट, स्टांप पैड, विड्रोल स्लिप, एनपीसीएल कंपनी की कैश रिसिप्ट बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने संजय कुमार की मैक्स लाइफ की लैप्स पॉलिसी को रिन्यू कराने का झांसा दिया था। लैप्स पॉलिसी के पैसे दिलाने तथा नये प्लान के नाम पर उन्होंने संजय कुमार से 71 लाख रुपए विभिन्न खातों में ट्रांसफर करवाए थे।

पकड़े गए आरोपी शातिर जालसाज हैं और ठगी के रुपयों को विभिन्न लोगों के बैंक खातों में मंगवाते हैं। आरोपियों ने इस तरह के की ठगी की कई अन्य वारदातों को अंजाम देना भी स्वीकार किया है। पकड़े गए आरोपियों से व्यापक पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ठगी के और अन्य मामले भी खुलने की संभावना है।

Related Post