Sunday, 28 April 2024

DMRC ने लॉन्च किया मोमेंटम 2.0 एप, बस एक क्लिक में मिलेगी ढेर सारी सुविधाएं, जानें फायदे

DMRC Digital Lockers / नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने वर्चुअल शॉपिंग एप ‘मोमेंटम 2.0’ को लॉन्च किया…

DMRC ने लॉन्च किया मोमेंटम 2.0 एप, बस एक क्लिक में मिलेगी ढेर सारी सुविधाएं, जानें फायदे

DMRC Digital Lockers / नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने वर्चुअल शॉपिंग एप ‘मोमेंटम 2.0’ को लॉन्च किया है। यह एप मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के सफर को और भी सरल बनाएगा। बुधवार को इसे लॉन्च किया गया है जो यात्रियों को टिकट बुकिंग के अलावा कई और सुविधाएं भी देगा।

DMRC Digital Lockers

यात्री इससे ई-कॉमर्स की सुविधा उठा सकते हैं। साथ ही वे मेट्रो से जुड़ी हर जानकारी केवल एक ही एप से ले सकते है। यही नहीं, इस एप में डिजिटल लॉकर, स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान और लास्ट-माइल कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर यह एप मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक वरदान साबित होने वाला है।

मोमेंटम 2.0’ एप के फायदे

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने बुधवार को इस एप को शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर लॉन्च किया है। यह एप दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को काफी लाभ पहुंचाएगा, जो एयरपोर्ट लाइन के साथ सभी मेट्रो लाइनों पर काम करेगा। इस एप से यात्री फूड आउटलेट, एटीएम, कैब बुकिंग और किराना सामानों की जानकारी भी ले सकते है।

यही नहीं, इस एप से यात्री अपने घरेलू बिल जैसे बिजली, गैस, मोबाइल, डीटीएच, फास्टैग आदि का भी भुगतान कर सकेंगे। ‘मोमेंटम 2.0’ एप को यूज करने वाले यात्री क्यूआर कोड आधारित टिकट की बुकिंग भी कर सकेंगे, ई शॉपिंग और स्मार्ट कार्ड का भी रिचार्ज कर सकेंगें।

केवल एक ही एप है काफी, 50 स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर

अगर कोई यात्री इस एप को अपने फोन में डाल लेता है तो उन्हें और कोई एप को इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। केवल एक ही एप से हर सुविधा का लाभ लिया जा सकता है। मोमेंटम 2.0 ऐप के जरिए यात्री डिजिटल लॉकर का भी लाभ उठा सकते है जो अभी केवल 50 स्टेशनों पर ही मौजूद है।

मोमेंटम 2.0 एप के जरिए यात्री किराना व अन्य जरूरी चीजों का भी शॉपिंग कर सकते है। ये सुविधा अभी केवल 20 मेट्रो स्टेशनों पर ही उपलब्ध है और अगले साल इन स्टेशनों की संख्या और बढ़ाने की उम्मीद है।

सबसे बड़ी खबर : केजरीवाल का ED को करारा जवाब, नोटिस गैर कानूनी, नहीं पेश होऊंगा ईडी के सामने

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post