Wednesday, 8 May 2024

Greater Noida : अनुराग जैन और ऋतु महेश्वरी ने IITGNL का किया निरीक्षण, परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए निर्देश

Greater Noida News :केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की एमडी व ग्रेटर नोएडा…

Greater Noida : अनुराग जैन और ऋतु महेश्वरी ने IITGNL का किया निरीक्षण, परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए निर्देश

Greater Noida News :केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सचिव अनुराग जैन और आईआईटीजीएनएल (IITGNL) की एमडी व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप का दौरा किया। उनके निरीक्षण के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम व एसीईओ अमनदीप डुली, एनआईसीडीसी के उपाध्यक्ष अभिषेक चौधरी और आईआईटीजीएनएल के कंपनी सेक्रेटरी पतंजलि दीक्षित भी शामिल रहे।

Greater Noida News

बचे हुए भूखंडों के बारे में जानकारी प्राप्त की

Greater Noida
Greater Noida

अनुराग जैन ने टाउनशिप की प्लग एंड प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑटोमेटिक वेस्ट कलेक्शन सिस्टम एवम अन्य यूटिलिटी सेवाओं का निरीक्षण किया और भूखंडों के आवंटन की समीक्षा की। टाउनशिप में अब तक आवंटन और बचे हुए भूखंडों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां की आवंटन प्रक्रिया को समझा एवं बचे हुए भूखंडों के शीघ्र आवंटन के लिए प्रयासों को बढ़ाने के निर्देश दिए।

मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को शुरू करने के निर्देश दिए

आईआईटीजीएनएल की टीम की तरफ से टाउनशिप की परियोजनाओं पर प्रस्तुतिकरण दिया गया। उन्होंने परियोजनाओं में और तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के बाद अनुराग जैन ने हाल ही में उत्पादन शुरू करने वाली कोरिआई कंपनी जेवर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स के फैक्ट्री का भी दौरा किया। प्रस्तुतिकरण के दौरान अनुराग जैन ने आगामी परियोजनाओं मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स हब और मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए।

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post