Friday, 26 April 2024

आशियाने का इंतजाम खत्म रेरा ने पूरी कराई कैलिप्सो कोर्ट परियोजना, 156 को मिलेगा कब्जा

ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-128 की जेपी विश टाउन (जेपी ग्रीन्स कैलिप्सो कोर्ट फेज-2) के दो टॉवरों का निर्माण कार्य…

आशियाने का इंतजाम खत्म रेरा ने पूरी कराई कैलिप्सो कोर्ट परियोजना, 156 को मिलेगा कब्जा

ग्रेटर नोएडा। नोएडा के सेक्टर-128 की जेपी विश टाउन (जेपी ग्रीन्स कैलिप्सो कोर्ट फेज-2) के दो टॉवरों का निर्माण कार्य पूरा हो गया। नोएडा प्राधिकरण ने दोनों टॉवरों के 156 फ्लैटों को ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट (ओसी) दे दिया। अब खरीदारों को उनका फ्लैट मिल सकेगा। प्राधिकरण ने 2 टॉवरों को अगस्त में ओसी दे चुका है। रेरा की निगरानी में कैलिप्सो कोर्ट परियोजना देश में रेरा (RERA) अधिनियम की धारा/ सेक्शन-8 के तहत पूरी होने वाली पहली परियोजना बन गई है।

रेरा अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि

रेरा 14 रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा करा रहा है। इन परियोजनाओं के 7000 आवंटी फंसे हैं। इसमें जेपी ग्रीन्स कैलिप्सो कोर्ट फेज-2 परियोजना भी शामिल है। मैसर्स जयप्रकाश एसोसिएटस लिमिटेड ने नोएडा सेक्टर-128 में जेपी विश टाउन परियोजना 2010-11 में लाई थी। रेरा गठन के बाद मैसर्स जयप्रकाश एसोसिएटस लिमिटेड ने नोएडा सेक्टर-128 में जेपी विश टाउन परियोजना के 8 टॉवर को 2017 में पंजीकृत कराया था। रेरा में पंजीकरण तिथि समाप्त होने तक 4 टावरों का निर्माण हो सका था। रेरा ने 29 जुलाई 2020 को जारी आदेश में शेष 4 टावर 7, 8, 11 व 12 की 304 इकाइयों के लिए 50 प्रतिशत से अधिक आवंटियों के संघ प्रोग्रेसीव वेलफेयर सोसाइटी की सहमति से प्रोमोटर को अधिकृत किया था। रेरा ने बिल्डर की तरफ से प्रारम्भिक धनराशि 45 करोड़ एस्क्रो अकाउंट में जमा कराए। इसके बाद काम शुरू हुआ। कोविड महामारी एवं लॉकडाउन की चुनौतियों के बावजूद रेरा की निगरानी निर्माण कार्य जारी रहा। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने टॉवर 7 व 8 के लिए दिसम्बर 2021 तथा टॉवर 11 व 12 के लिए मई 2022 में ओसी के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण में आवेदन किया। कैलिप्सो कोर्ट परियोजना के टावर 7 और 8 के लिए बिल्डर को अगस्त 2022 में ओसी मिल गया था। इसमें 148 फ्लैट थे। टावर 11 व 12 के लिए अब ओसी मिल गया है। इसमें 156 फ्लैट हैं। चार टॉवर के 304 फ्लैट में से 274 आवंटियों को कब्जा दे दिया जाएगा। शेष 30 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं।

डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने जिला न्यायालय परिसर का किया औचक निरीक्षण

Related Post