Monday, 6 May 2024

डॉक्टर से मारपीट मामले में कुमार विश्वास की बढ़ी मुसीबत, IMA ने कहा- कुमार मांगे माफी नहीं तो देशभर में करेंगे आंदोलन

गाजियाबाद। हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और डॉक्टर पल्लव बाजपेई मारपीट प्रकरण के मामले ने तूल पकड़…

डॉक्टर से मारपीट मामले में कुमार विश्वास की बढ़ी मुसीबत, IMA ने कहा- कुमार मांगे माफी नहीं तो देशभर में करेंगे आंदोलन

गाजियाबाद। हिंदी के लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) और डॉक्टर पल्लव बाजपेई मारपीट प्रकरण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बुधवार कुमार विश्वास ने उनके काफिले पर हमले का दावा किया था लेकिन पुलिस की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया। बल्कि कुमार के सुरक्षाकर्मियों पर उल्टे डॉक्टर पल्लव के साथ मारपीट का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। डॉक्टर पल्लव के साथ मारपीट को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और गाजियाबाद पश्चिम के तमाम डॉक्टर डीआर पल्लव बाजपेई को न्याय दिलाने के लिए सामने आए हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने डॉक्टर पल्लव पल्लव बाजपेई पर (जो कि ऑपरेशन के लिए जा रहे थे) एलिवेटेड रोड पर कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों द्वारा हमले किए जाने की कड़ी निंदा की है। चिकित्सा बिरादरी ने कहा कि डॉक्टर कुमार के संज्ञान में डॉक्टर पल्लव पर गंभीर हमला किया गया , लेकिन कुमार विश्वास ने अपने जेड सिक्योरिटी के दंभ में ट्वीट करके अज्ञात व्यक्तियों के नाम हमले का भ्रामक प्रचार कर दिया।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इस मामले में पुलिस प्रशासन और न्यायिक प्रक्रिया दोनों से डॉक्टर बाजपेई को न्याय दिलाने, कुमार विश्वास से माफी मांगने और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट करने की मांग की है।  IMA ने इसके साथ ही न्याय नहीं मिलने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी। IMA गाजियाबाद पश्चिम के अध्यक्ष डॉक्टर पल्लव त्यागी ने कहा कि अगर डॉक्टर पल्लव बाजपेई को न्याय नहीं दिया गया तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगा।

IMA की बैठक।
IMA की बैठक।

कुमार विश्वास मांगे माफी: मेडिकल एसोसिएशन

चेतना मंच से विशेष बातचीत में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पश्चिम गाजियाबाद के अध्यक्ष डॉक्टर पल्लव त्यागी ने कहा कि ‘कुमार विश्वास जिनका व्यक्तित्व एक कवि के रूप मे जाना जाता है, आज उनकी कथनी और करनी का अंतर सामने दिखाई दिया। और उनके दोहरे चरित्र का पर्दाफाश हुआ है। हम भी उनके व्यक्तित्व से प्रभावित थे लेकिन आज उन्हीं के सामने उन्हें की सिक्योरिटी ने एक चिकित्सक पर अपने संज्ञान में हमला होते देखकर भी हस्तक्षेप उचित नहीं समझा और उल्टे उनको अधमरा छोड़कर ट्वीट करके जनता के सामने इसको हमला साबित कर दिया और अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बता दिया और अपनी सुरक्षा कर्मियों पर हमले की बात कही दी..??’

त्यागी ने कहा कि क्या एक डॉक्टर जो ऑपरेशन के लिए जा रहा था, उसका सिर्फ यह कसूर था कि उसे अपने ऑपरेशन पर जाना था और कुमार विश्वास को बिल्कुल खाली सड़क चाहिए थी और उन्हें वह नहीं मिली… मात्र इसलिए उनके सुरक्षा कर्मियों ने एक डॉक्टर के नाक, कान तोड़ दिए और डॉक्टर को बुरी तरह से घायल कर दिए।

IMA ने कहा कि डॉक्टर पल्लव बाजपेई के कान की शक्ति प्रभावित हो गई है। उन्हें मस्तिष्क में सूजन हो गई है उनकी नाक का हिस्सा भी गंभीर रूप से घायल है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कहा कि जब मामला ट्वीट पर आ गया है और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट की गई है तो उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट की जानी चाहिए वह अज्ञात व्यक्ति नहीं है। उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक डॉक्टर को इतनी बुरी तरह से हमला कर सड़क पर अधमरा छोड़कर जाना काफी निंदनीय है।

हमें पुलिस प्रशासन और न्यायित प्रक्रिया पर भरोसाः IMA

डॉक्टरों ने कुमार विश्वास से माफी मांगने और उनके सुरक्षाकर्मियों पर नामजद रिपोर्ट करने की मांग की है। उन्होंने कहा हमें न्यायिक प्रक्रिया और प्रशासन पर भरोसा है कि वह डॉक्टर बाजपेई को न्याय दिलाएंगे और नामजद रिपोर्ट करेंगे और डॉक्टर विश्वास को भी माफी मांगनी होगी। आईएमए ने कहा कि प्रशासन से हम सुरक्षा की मांग करते हैं कि डॉक्टर वर्ग को सुरक्षित माहौल के बाबत निंदनीय हमला करने वाले सुरक्षाकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की जाए और उनके खिलाफ नामजद रिपोर्ट की जाए।

गौरतलब है कि बुधवार को गाजियाबाद पुलिस ने उक्त प्रकरण में प्रारंभिक जांच के बाद कहा था कि आज संज्ञान में आए प्रकरण में श्री कुमार विश्वास के काफिले पर किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा हमले के संबंध में प्रारंभिक जांच के क्रम में आरोप सिद्ध नही हुए हैं, थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अग्रिम जांच के क्रम में वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।’

कुमार विश्वास ने मांगी माफी

इस बीच कुमार विश्वास ने एक पोस्ट में डॉक्टर पल्लव से मांगी मांगी है। कुमार विश्वास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, …इस पूरे प्रकरण से क्या लेना देना ? पुलिस उचित कार्यवाही करेगी ही। हम से कुपित कुंठितों, बौने दुर्योधन के चिंटुओं को थोड़ा गंदगी करने का अवसर मिला है तो दिवाली पर इतना उनका सुख उन्हें मुबारक। आखिरी बात यह कि सड़कों पर सभी को ज़्यादा संवेदनशील और शांत रहने की आवश्यकता है। डॉ पल्लव के निजी कष्ट का कारक न होने के बाद भी उनसे क्षमा।

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post