Saturday, 11 May 2024

MCD Delhi: हाईकोर्ट दिल्ली ने एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव पर लगाई रोक

MCD Delhi / नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के लिए नये…

MCD Delhi: हाईकोर्ट दिल्ली ने एमसीडी की स्थायी समिति के चुनाव पर लगाई रोक

MCD Delhi / नई दिल्ली। हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के 6 सदस्यों के लिए नये सिरे से चुनाव कराये जाने पर शनिवार को रोक लगा दी। यह चुनाव 27 फरवरी को होने का कार्यक्रम था।

MCD Delhi

न्यायमूर्ति गौरंग कंठ ने अदालत की छुट्टी के दिन एक विशेष सुनवाई में कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि 24 फरवरी को हुए चुनाव के परिणाम घोषित किये बगैर महापौर सोमवार को नये सिरे से चुनाव करा रही हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।

उल्लेखनीय है कि महापौर निर्वाचन अधिकारी भी हैं।

हाईकोर्ट ने कहा कि यहां नियमों से यह प्रदर्शित होता है कि दिल्ली के महापौर के पास स्थायी समिति के चुनाव को अवैध एवं अमान्य घोषित करने की शक्ति है।

उच्च न्यायालय ने पिछले चुनाव के परिणाम घोषित किये बगैर नये सिरे से चुनाव कराने के निर्णय को चुनौती देने वाली दो याचिकाओं पर निर्वाचन अधिकारी और अन्य को नोटिस जारी किया।

न्यायाधीश ने कहा कि इस बारे में नोटिस जारी किया जाए कि सुनवाई की अगली तारीख तक नये सिरे से चुनाव कराने पर रोक लगी रहेगी।

Punjab News: गुरु ग्रंथ साहिब को थाने ले जाने वालों को पंजाब का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता: मान

Uttrakhand: सक्रिय राजनीति में वापसी की गुंजाईश नहीं : कोश्यारी

दिल्ली एनसीआर की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post