Monday, 7 October 2024

शराब नीति मामले में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत

Delhi News : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा…

शराब नीति मामले में संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत

Delhi News : दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राहत नहीं मिली है। दिल्ली की अदलात ने दोनों की न्यायिक हिरासत 19 मार्च तक बढ़ा दी है। आपको बता दे कि  पिछली सुनवाई में यानी शनिवार (2 मार्च) को दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की न्यायिक हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई गई थी, जो आज ही खत्म हो रही थी।

पिछली सुनवाई में किसने क्या दलील थी?
आपको बता दे कि ईडी ने पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि जब तक उनकी सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, तब तक सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। वहीं सिसोदिया की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील मोहित माथुर ने सवाल उठाते हुए कहा था कि कोयला घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिकाएं लंबित होने के बावजूद मुकदमे की कार्यवाही जारी रही।

Vivo के दो नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च, कैमरा फीचर्स के आगे DSLR फेल!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post1