Sunday, 13 October 2024

JEE Mains 2024 की जारी हुई आसंर की, आपत्ति के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

JEE Mains 2024 : हाल ही में जेईई मेन्स 2024 का आयोजन करने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने…

JEE Mains 2024 की जारी हुई आसंर की, आपत्ति के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे

JEE Mains 2024 : हाल ही में जेईई मेन्स 2024 का आयोजन करने वाली संस्था, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने छात्रों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है। जिसके अनुसार 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई है। आंसर की को चेक करने के लिए छात्रों को JEE Mains की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर वीजिट करना होगा।

कुल 55,493 उम्मीदवार थे परीक्षा में उपस्थित

जानकारी के अनुसार, पेपर 2 बीआर्क, बीप्लानिंग परीक्षा के लिए कुल 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जबकि 11,70,036 छात्रों ने पेपर 1 बीई और बीटेक के लिए परीक्षा दी थी। परीक्षा की आंसर की जारी करने के बाद, NTA ने उम्मीदवारों के लिए परीक्षा के आंसर के जुड़ी किसी भी तरह की कोई भी आपत्ति उठाने के लिए एक आपत्ति विंडो खोली दी है।

आपत्ति दर्ज के लिए चुकाने होंगे कितने पैसे?

आपको बता दें जेईई मेन 2024 उत्तर कुंजी आपत्ति विंडो भी अब सक्रिय है। उम्मीदवार जेईई मेन सत्र 1 अनंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ 8 फरवरी तक रात 11:00 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in  पर जाकर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। उम्मीदवारों को जेईई मेन्स आधिकारिक उत्तर कुंजी 2024 में चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 200 रुपये का आपत्ति शुल्क देना होगा। एनटीए ने बीई, बीआर्क, बीई और बीटेक पेपर के लिए 24 जनवरी से 1 फरवरी तक जेईई मेन 2024 परीक्षा आयोजित की। उम्मीदवार जेईई लॉगिन लिंक के माध्यम से जनवरी सत्र के लिए एनटीए जेईई मेन्स उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2024 की अनंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि हैं।

JEE Main Answer Key ऐसे करें चेक

Step 1 –  आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

Step 2 – वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर क्लिक करें.

Step 3 – इसके बाद JEE(Main) 2024 Session-1 : Answer Key के लिंक पर जाना होगा.

Step 4 – अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से आंसर की चेक करें.

Step 5 – आंसर की चेक करने के लिए लॉगिन करें.

Step 6 – आंसर की चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

युवाओं के लिए खुशखबरी : जल्द शुरू होगी शिक्षक भर्ती के लिए BPSC TRE 3.0

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post