Sunday, 28 April 2024

RIP Superstar Krishna- साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, मां और बड़े भाई का भी इसी साल हुआ था देहांत

RIP Superstar Krishna- साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार…

RIP Superstar Krishna- साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता का निधन, मां और बड़े भाई का भी इसी साल हुआ था देहांत

RIP Superstar Krishna- साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सामने आई है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार महेश बाबू के पिता (Mahesh Babu Father Died) का आज सुबह निधन हो गया है। महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी साउथ फिल्मों के बड़े स्टार रह चुके हैं। 79 साल की अवस्था में इन्होंने आज अंतिम सांसे ली है।

जाने माने सुपरस्टार रह चुके हैं कृष्णा घट्टामनेनी-

कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamaneni) को दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद की एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार की सुबह 4:00 बजे उनका निधन हो गया। इनके निधन की खबर सामने आते ही साउथ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। तेलुगु और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा के नाम से मशहूर थे। इन्होंने 350 से भी अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है। अपने समय के टॉप एक्टर के रूप पहचान रखने वाले अभिनेता कृष्णा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक जाने-माने निर्माता-निर्देशक भी थे। साल 1997 में फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और साल 2009 में इन्हें पद्म विभूषण अवार्ड से नवाजा गया था। इंटरटेनमेंट जगत के अलावा राजनीति के क्षेत्र में भी यह सक्रिय थे यह कांग्रेस पार्टी से मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी थे।

महेश बाबू के भाई और मां की भी इसी साल हुई है मृत्यु –

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के लिए यह साल काफी दुखद रहा। साल की शुरुआत में ही जनवरी महीने में इनके बड़े भाई रमेश बाबू की मृत्यु हुई थी। इसके बाद अभी 2 महीने पहले ही इनकी मां इंदिरा देवी ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। इनकी मां लंबे समय से बीमार थी और हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अभी यह इन दुखों से उबर भी नहीं पाए थे कि आज इनके पिता (Mahesh Babu Father Krishna Ghattamaneni died) का भी देहांत हो गया।

Mahesh Babu- बॉलीवुड को लेकर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की टिप्पणी, बॉलीवुड नहीं कर सकता मुझे अफोर्ड

Related Post