Tuesday, 8 October 2024

Ind Vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में किंग कोहली ने खेली शानदार पारी

Ind Vs Pak भारत ने आज हुए सुपर 12 के मुकाबले (Ind Vs Pak) में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट…

Ind Vs Pak: भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया, रोमांचक मुकाबले में किंग कोहली ने खेली शानदार पारी

Ind Vs Pak भारत ने आज हुए सुपर 12 के मुकाबले (Ind Vs Pak) में पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट से जीत लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन का स्कोर बनाया था। वहीं शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोमांचक मुकाबला जीत लिया है। भारत को आखरी ओवर में 16 रन की जरुरत थी।

आखरी ओवर में विराट कोहली ने नो बाॅल पर 6 रन लगाया था। वहीं इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने आराम से रन चेज किया है।

किंग कोहली ने किया कमाल

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी (Ind Vs Pak) किया है। उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से भारत को मैच जीतने में काफी आसानी हुई है। कोहली ने 53 गेंदों पर 82 रन की पारी। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्का लगा दिया ।

इस पारी में वे नाबाद रहें। टीम को चेज तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने 113 की साझेदारी बनाई थी। जिसकी वजह से मैच पूरी तरह से भारतीय टीम के पक्ष में पहुंच गया था।

शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया धमाल

भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 159 रन बनाने पर मजबूर कर दिया था। वहीं इस मुकाबले में शमी, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी किया था। वहीं हार्दिक और अर्शदीप ने 3-3 विकेट हासिल किया था। शमी और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 विकेट मिला था।

19वी ओवर में बदला मुकाबला

भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार गेंदबाजी किया था। वहीं राऊफ की 19 ओवर पर विराट कोहली ने लगातार 2 गेंदों पर 2 छक्का लगाया था। इसके बाद ही टीम इंडिया खेल में वापसी करती नजर आई।

टाॅस ने निभाई अहम भूमिका

शुरुआत में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिली थी। इसको लेकर भारत ने पहले टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो गया था।

Related Post1