Saturday, 27 April 2024

MLA Angada Kanhar: 58 की उम्र में विधायक अंगदा कन्हार ने दी 10वीं की परीक्षा

MLA Angada Kanhar: ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती ‘ इस कहावत को सच कर दिखाया है ओडिशा के फूलबनी…

MLA Angada Kanhar: 58 की उम्र में विधायक अंगदा कन्हार ने दी 10वीं की परीक्षा

MLA Angada Kanhar: ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती ‘ इस कहावत को सच कर दिखाया है ओडिशा के फूलबनी से बीजू जनता दल के विधायक अंगदा कन्हार (MLA Angada Kanhar) ने. दरअसल, विधायक 40 साल बाद याने 58 की उम्र में 10वीं की परीक्षा दे रहे हैं. वह कंधमाल जिले (Kandhamal District) में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा दे रहे हैं.

58 वर्षीय विधायक अंगदा कन्हार (MLA Angada Kanhar) ने बताया, ”पंचायत के कुछ सदस्यों और मेरे ड्राइवर ने मुझे 10वी की परीक्षा में बैठने के लिए प्रोत्साहित किया. मुझे नहीं पता कि मैं 10वी की परीक्षा पास कर पाऊंगा या नहीं. लेकिन मैंने अपनी परीक्षा 10 वी कक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करने के लिए दी है.”

>> यह भी पढ़े:- Power crisis: कुछ थर्मल पावर प्लांट्स में बचा केवल 10% कोयला, और बढ़ सकता है संकट

विधायक अंगदा कन्हार ने बताया, ”मैंने पारिवारिक और अन्य कारणों के चलते साल 1978 में पढ़ाई छोड़ दी थी. 2019 में विधानसभा सदस्य (Member of Legislative Assembly) बनने के बाद मैंने 8वीं कक्षा की परीक्षा दी.”

विधायक अंगदा कन्हार (MLA Angada Kanhar) के परीक्षा केंद्र की अधीक्षक अर्चना बसा ने बताया कि विधायक के साथ कोई विशेष व्यवहार नहीं किया गया. बासा ने कहा, ”उन्होंने (MLA Angada Kanhar) अन्य छात्रों के साथ ही परीक्षा दी. परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से पहले दूसरे छात्रों की तरह ही उनकी भी अच्छी तरह से जांच की गई.’

>> यह भी पढ़े:- Sanjay Nishad: हिंदी नहीं आती तो देश में कोई जगह नहीं, संजय निषाद का विवादित बयान

बता दू, ओडिशा में 3,540 परीक्षा केंद्रों पर इस साल 10 वीं कक्षा की राज्य बोर्ड परीक्षा (State Board Examination) में कुल 5.8 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. 10 मई 2022 तक ये परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी. परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए 35,000 से अधिक शिक्षकों को लगाया गया है.

>> यह भी पढ़े:- Yogi Government: 3 मई को ईद और अक्षय तृतीया एक साथ, योगी सरकार ने जारी की ये हिदायत

Related Post