Sunday, 19 May 2024

उत्तर प्रदेश की सरकारी कंपनी की बिजली सप्लाई से रोशन होगा जेवर एयरपोर्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहा जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनी की बिजली…

उत्तर प्रदेश की सरकारी कंपनी की बिजली सप्लाई से रोशन होगा जेवर एयरपोर्ट

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित हो रहा जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश की बिजली कंपनी की बिजली सप्लाई से रोशन होगा। जेवर एयरपोर्ट के लिए उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन (UPPCL) ने भारी भरकम विद्युत भार स्वीकृत किया है। एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट के लिए (UPPCL) ने 19.5 एमवीए का लोड स्वीकृत कर दिया है। जेवर एयरपोर्ट को दी जाने वाली बिजली की आपूर्ति के लिए (UPPCL) 33 केवीए की लाइन बिछाने का तेजी से कर रही है।

Greater Noida News

बैठक करके की गई समीक्षा

जेवर एयरपोर्ट को बिजली की आपूर्ति के काम की एक बैठक में व्यापक समीक्षा की गई। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंधक निदेशक ईशा दुहन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) जेवर एयरपोर्ट के विकास कर्ता यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, लाइन निर्माण संस्थाओं के प्रतिनिधि, पारेषण तथा वितरण निगम के अधिकारियों से वार्ता की। जेवर एयरपोर्ट को विद्युत आपूर्ति के लिए पविविनिलि 33 केवी लाइनों का निर्माण कर रहा है।

जेवर एयरपोर्ट को बनाने वाली कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की सहायक कंपनी, यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिसटोफ शेनलमैन ने वितरण निगम से 19.5 एमवीए विद्युत भार स्वीकृत कराया है। उक्त विद्युत भार चार चरणों में निर्गत किया जाना है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गुणवत्तापरक, विश्वसनीय और निर्बाध बिजली आपूर्ति दो पृथक-पृथक सोर्स से 33 केवी लाइनों के माध्यम से की जाएगी।

Greater Noida News

पहली 33 केवी लाइन 220 केवी बिजली उपकेंद्र यीडा सेक्टर-18 से एयरपोर्ट के ईस्ट सबस्टेशन तक होगी इसकी लंबाई लगभग 22.11 किलोमीटर है। दूसरी 33 केवी लाइन, 220 केवी उपकेंद्र जेवर से एयरपोर्ट के ईस्ट सबस्टेशन तक है। इसकी लंबाई 18.481 किलोमीटर है। पारेषण स्कंध द्वारा 33 केवी बे का निर्माण (करंट ट्रांसफार्मर, सर्किट ब्रेकर आदि) प्राथमिक उपकेंद्रों पर कराया जा रहा है। शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा कार्यदायी संस्था का चयन कर 33 केवी लाइन निर्माण कार्यों को आरंभ करा दिया गया है। 15 जून तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।

ग्रेटर नोएडा का युवक निकला बड़ा “कलाकार”, फिल्मी अंदाज में किया बड़ा कारनामा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post