Wednesday, 8 May 2024

Kairan Quazi : 14 साल की उम्र में space X में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली नौकरी, Elon Musk भी रह गए दंग

हमेशा चर्चाओं में रहने वाली Elon Musk की कंपनी SpaceX में एक नायाब एम्प्लॉयी एक इंजीनियर के तौर पर जुड़ने…

Kairan Quazi : 14 साल की उम्र में space X में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली नौकरी, Elon Musk भी रह गए दंग

हमेशा चर्चाओं में रहने वाली Elon Musk की कंपनी SpaceX में एक नायाब एम्प्लॉयी एक इंजीनियर के तौर पर जुड़ने जा रहा है जिसका नाम है Kairan Quazi. मात्र 3 वर्ष की उम्र से ही सारे वाक्य स्पष्ट रूप से बोलने वाले कैरान ने 9 वर्ष में ही IQ टेस्ट में 99.9th परसेंटाइल हासिल कर लिए थे। इसके लगभग दो साल बाद ही उसे अमेरिका की Santa Clara यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के लिए भेजा गया था। अब वह स्टारलिंक टीम में एक इंजीनियर के तौर पर जुड़ेगा जिसकी जानकारी Kairan Quazi ने अपने LinkedIn पर दी है। बताया जा रहा है कि कैरान को यह सफलता टेक्निकली चैलेंजिंग फन नाम की प्रतियोगिता पास करने के बाद हासिल की है।

Kairan Quazi

मूल रूप से अमेरिका के रहने वाले कैरान काजी ने इस सफलता को शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा है कि, ” अलग पड़ाव: स्पेसएक्स! मैं दुनिया की सबसे मजेदार कंपनी में स्टारलिंक इंजीनियरिंग टीम के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर जुडूंगा । यह कुछ बेहद चुनिंदा कंपनियों में से एक जिसने परिपक्वता और क्षमता को मापने के लिए उम्र जैसे पिछड़े पैमाने का इस्तेमाल नहीं किया। ”

Kairan Quazi

सैंटा क्लैरा यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के सबसे युवा ग्रेजुएट बनने जा रहे कैरान का दिमाग़ बचपन से अन्य बच्चों से अलग था। 3 वर्ष के Kairan Quazi ने ज़ब पूरे वाक्यों को बिना गलती के साथ बोलना शुरू किया तब LA टाइम्स ने इस खबर को प्रकाशित किया था। इसके अलावा कैरान को स्कूल से मिलने वाला होमवर्क भी बहुत कम या औसत लगता था।

Software संबंधित कार्य संभालेंगे कैरान

बिना किसी ग्रेजुएशन की डिग्री के ही Elon Musk की कंपनी SpaceX का हिस्सा बनने जा रहे कैरान फिलहाल कैलीफॉर्नीया में रहते हैं और अगले महीने वे अपनी माँ के साथ वाशिंगटन शिफ्ट होने जा रहे हैं। उनकी इस कंपनी में जॉइनिंग भी अगले महीने ही हो जायेगी। यहाँ वे स्पेस इंडस्ट्री के लिए सॉफ्टवेयर संबंधित कार्यभार संभालेंगे।

दुल्हन को भारी पड़ा रील बनाना, चालान के साथ बदनामी भी Viral Video

Related Post