Friday, 26 April 2024

International Mens Day- इंटरनेशनल मेन्स डे 2022 पर जानें इसका इतिहास, थीम एवं उद्देश्य

International Mens Day- समाज में स्त्री एवं पुरुष दोनों ही बहुत महत्व रखते हैं। दोनों का होना किसी भी समाज…

International Mens Day- इंटरनेशनल मेन्स डे 2022 पर जानें इसका इतिहास, थीम एवं उद्देश्य

International Mens Day- समाज में स्त्री एवं पुरुष दोनों ही बहुत महत्व रखते हैं। दोनों का होना किसी भी समाज में बहुत अहम है। स्त्री और पुरुष एक ही गाड़ी के दो पहिये हैं। दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे हैं। जिस तरह से हर साल महिलाओं को सम्मान देने के लिए और समाज में उनके महत्व को समझाने के लिए महिला दिवस मनाया जाता है, उसी तरह से पुरुषों के समाज में योगदान के लिए भी हर साल पुरुष दिवस मनाया जाता है।

हर साल 19 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए मनाया जाता है ताकि पुरुषों को सम्मान दिया जा सके एवं समाज, परिवार, समुदाय, विवाह एवं बच्चों की देखभाल करने में उनके योगदान को समझा सके।

● इंटरनेशनल मेन्स डे का इतिहास (History of International Mens Day)-

इंटरनेशनल मेन्स डे पहली बार 1999 में मनाया गया था। दरअसल 1999 में वेस्टइंडीज यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर डॉ. जेरोम तिलक सिंह ने आज ही के दिन अपने पिता का जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन मनाने के साथ ही उन्होंने पुरुषों को आवाज उठाने एवं सकारात्मक पहलू लाने के लिए भी प्रोत्साहित किया था। बस इसी के बाद से ही हर साल 19 नवंबर को इंटरनेशनल मेन्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। वहीं अगर बात करें भारत की तो भारत में इंटरनेशनल मेन्स डे पहली बार 2007 में मनाया गया था।

● इंटरनेशनल मेन्स डे मनाने का उद्देश्य:-

इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है पुरुषों की भलाई, स्वास्थ्य एवं संघर्षों को लोगों के सामने लाना। इस दिन समाज में पुरुषों के साथ जो भी भेदभाव होते हैं उस पर जोर डाला जाता है और लोगों को पुरुषों के साथ भेदभाव न करने के लिए जागरूक करता है। इस दिन सभी लोगों को पुरुषों और महिलाओं की अहमियत के बारे में बताया जाता है। इसी के साथ लोगों को पुरुषों के साथ होने वाले भेदभाव के लिए भी जागरूक किया जाता है।

● इंटरनेशनल मेन्स डे 2022 की थीम (International Mens Day 2022 Theme)-

हर साल इंटरनेशनल मेन्स डे पर एक थीम निर्धारित की जाती है। इस साल मेन्स डे की थीम ‘Helping men and boys’ रखी गई है। इसका मतलब हुआ कि विश्व स्तर और लड़कों एवं पुरुषों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाना।

Related Post