Saturday, 27 April 2024

Bhopal Air Show: वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा भोपाल, गाजियाबाद के लड़ाकू विमान करेंगे प्रदर्शन

Bhopal Air Show : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोज‍ित भारतीय वायुसेना के एयर शो 65 लड़ाकू विमान…

Bhopal Air Show: वायुसेना का शौर्य देखने के लिए उमड़ा भोपाल, गाजियाबाद के लड़ाकू विमान करेंगे प्रदर्शन

Bhopal Air Show : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोज‍ित भारतीय वायुसेना के एयर शो 65 लड़ाकू विमान हैरतंगेज करतबों से लोगों को उत्साहित करेंगे। इस समारोह में महिला पायलट भी शामिल हो रही है। यह एयर शो पावर बियोंड बाउंड्रीज थीम पर होगा।

Bhopal Air Show

समारोह के लिए 21 विमान राजाभोज एयरपोर्ट से और बाकी थ्री ईएमई सेंटर से उड़ान भरेंगे। जबकि आगरा, ग्वालियर और गाजियादबाद से उड़ान भरकर कुछ लड़ाकू विमान यहां अपना प्रदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम को इंटरनेट मीडिया यूट्यूब, इस्टाग्राम और फेसबुक पर भी लाइव देखा जा सकेगा। इस साहसिक कार्यक्रम का साक्षी बनने के ल‍िए भारी संख्‍या में दर्शक बडे तालाब के पास जमा हो गए है।

भोपाल के बोट क्‍लब पर जाने वाले रास्‍ते में शनिवार की सुबह से ही लोगों का तांता लगना शुरू हो गया था, कुछ ऐसा ही हाल गौहर महल, वीआइपी रोड में भी नजर आ रहा है। बताया जा रहा है क‍ि सुबह छह बजे से लोगों का आना शुरू हो गया था, इसमें सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्‍कि आसपास के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी इस रोमांचक पल को अपनी आंखों में कैद करना चाहते है। रोशन पूरा से मोती मस्जिद लोकायुक्त भवन लाल घाटी तक जाम लगा। पूरे शहर में इंडियन एयर फ़ोर्स और एयर शो को लेकर ज़बरदस्त उत्साह।

2000 Note Last Date : 2000 का नोट बदलने की आज लास्ट डेट, नोएडा में दिल्ली व गाजियाबाद के लोग जमा करा रहे नोट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post