Friday, 4 October 2024

भाजपा के चर्चित प्रत्याशी के बिगड़े बोल, गांधी जी और गोडसे को बताया एक जैसा

Loksabha Election 2024  : जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी के बिगड़े हुए बोल सामने आए हैं। भाजपा का यह…

भाजपा के चर्चित प्रत्याशी के बिगड़े बोल, गांधी जी और गोडसे को बताया एक जैसा

Loksabha Election 2024  : जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रत्याशी के बिगड़े हुए बोल सामने आए हैं। भाजपा का यह प्रत्याशी कोई सामान्य नेता अथवा राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं है। भाजपा का यह प्रत्याशी हाईकोर्ट जैसी अदालत का जज रह चुका है। जज के पद से इस्तीफा देकर भाजपा का प्रत्याशी बने इस नेता के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर दिए गए बयान पर बवाल मच गया है। कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी की उम्मीदवारी रदद करने की मांग की है।

क्या है पूरा मामला ?

Loksabha Election 2024

आपको बता दें कि यह मामला कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली से जुड़ा हुआ है। गांगुली को भाजपा ने अपना लोकसभा का प्रत्याशी बनाया हुआ है। कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली ने एक बंगाली चैनल के साथ बातचीत में कहा है कि वह महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकते। जस्टिस गांगुली ने कहा कि गांधी की हत्या के लिए उन्हें गोडसे के तर्कों को समझना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि कानूनी पेशे से होने की वजह से मेरे लिए कहानी के दूसरे पक्ष को समझना जरूरी है। मुझे उनके (गोडसे) लेखन को पढऩा होगा और ये समझना होगा कि उन्हें महात्मा गांधी की हत्या क्यों करनी पड़ी? तब तक मैं गांधी और गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकता। हाईकोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गांगुली के बयान पर कांग्रेस भडक़ी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश का कहना है कि ये दयनीय से भी बदतर है कि कलकत्ता हाईकोर्ट के एक पूर्व जज का कहना है कि वह गांधी और गोडसे में से किसी एक का चुनाव नहीं कर सकते। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और ऐसे शख्स की उम्मीदवारी को तुरंत वापस लेना चाहिए जिन्होंने गांधी की विरासत को हड़पने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, गंगोपाध्याय ने महात्मा गांधी की हत्या की निंदा की थी। यहां यह बताना जरूरी है कि जस्टिस गांगुली हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे। बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के 19 उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट में उनका भी नाम शामिल था।Loksabha Election 2024

वरूण गांधी के अगले कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं उनके समर्थक, मां के कारण साधी चुप्पी

Related Post1