Friday, 26 April 2024

IAS Pooja Singhal आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ED की लम्बी पूछताछ के बाद हुई कार्यवाई

IAS Pooja Singhal: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी झारखंड के…

IAS Pooja Singhal आईएएस पूजा सिंघल गिरफ्तार, ED की लम्बी पूछताछ के बाद हुई कार्यवाई

IAS Pooja Singhal: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी झारखंड के रांची से हुई। पूजा सिंघल को आज लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। सिंघल की गिरफ्तारी आय से अधिक सम्पति के मामले में हुई है। आज सुबह ED ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आज सुबह 10.30 बजे सिंघल पूछताछ के लिए ED के दफ्तर पंहुची थी। आज दिनभर उनसे मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ चली। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाई हुई।

IAS Pooja Singhal News

पिछले दो दिनों से उनसे रांची स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी। बुधवार को भी उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ हुई। बताया गया कि कई सवालों पर पूजा ठीक तरीके से जवाब भी नहीं दे पाईं। जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। बता दें कि पिछले हफ्ते ईडी ने मनरेगा घोटाले को लेकर पूजा सिंघल के आवास, उनके पति के पल्स अस्पताल, सीएम सुमन कुमार के घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की और 19 करोड़ रूपये नकद के साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय को पूजा सिंघल के घर से एक डायरी मिली है। इसमें कई नेताओं, रसूखदारों और नौकरशाहों के नाम के साथ-साथ लेनदेन का भी जिक्र है। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी आने वाले दिनों में ऐसे कई लोगों को पूछताछ के लिए तलब कर सकती है। ऐसे में आईएएस सिंघल के घर से ईडी को हाथ लगी डायरी झारखंड की सियासत में नया भूचाल ला सकती है।

मंगलवार को ईडी ने रात आठ बजे तक उनसे पूछताछ की थी। मनरेगा घोटाला, आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई अन्य संगीन आरोपों से घिरीं झारखंड की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने मंगलवार को पूछताछ के बाद किसी भी सूरत में रांची नहीं छोड़ने का निर्देश दिया था। झारखंड की खनन और उद्योग सचिव रहीं पूजा को राज्य सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह पर नए अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है।

मंगलवार को चली लंबी पूछताछ में आईएएस पूजा सिंघल ने ईडी के हर आरोप को नकारते हुए खूद को निर्दोष बताया था। खूंटी जिले के बहुचर्चित मनरेगा घोटाले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने जांच कमेटि गठित की थी, जिसने उन्हें क्लीन चिट दी है। पूजा ने घोटाले में अपनी संलिप्तता को खारिज करते हुए ईडी की टीम से कहा कि वो इस मामले में मेरे जवाब की कॉपी राज्य सरकार से मंगवा कर देख सकते हैं।

Related Post