Friday, 3 May 2024

Kashmir News : घाटी में डीजी जेल को आतंकी ने उनके ही घर में मार डाला

Kashmir News : जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स (डीजी, जेल) की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या…

Kashmir News : घाटी में डीजी जेल को आतंकी ने उनके ही घर में मार डाला

Kashmir News : जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ प्रिजन्स (डीजी, जेल) की उनके घर में ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात को उनके घर में नौकर बनकर रह रहे आतंकी ने अंजाम दिया है। इस घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। इस घटना को अंजाम देकर आतंकियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने ताल ठोक दिया है। गौरतलब है कि अमित शाह दो दिनों के दौरे पर इस समय घाटी में ही हैं।

Kashmir News :

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि डीजी जेल हेमंत लोहिया की गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या के बाद उनके शव को घर में ही जलाने की कोशिश की गई। उनकी बॉडी पर जलने के निशान भी मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात के पहले लोहिया ने अपने पैरों में ऑयल लगवाया था। उनके पैरों पर सूजन थी। हत्यारे ने केचअप की बॉटल से उनका गला काटा और उनके शव को जलाने की कोशिश की। परिवार के लोग चीख सुनकर दौड़े। पुलिस ने बताया कि पहले तकिये से दबाकर मारने की कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से उनका नौकर यासिर फरार है। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। हेमंत लोहिया 1992 बैच के आपीएस अधिकारी थे। इसी साल अगस्त महीने में उन्हें डीजी जेल के तौर पर तैनात किया गया था। एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि सबसे पहले सुरक्षाबलों ने रूम में आग देखी। दरवाजा अंदर से बंद था। वे दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह लगता है कि यह मर्डर है।

Kashmir News :

हत्या के करीब 10 घंटे बाद मंगलवार की सुबह आतंकी संगठन पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पीएएफएफ ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। यह लश्कर से जुड़ा एक संगठन है। संगठन ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि यह गृह मंत्री को हमारा छोटा सा तोहफा है। हम किसी को भी कभी भी-कहीं भी मार सकते हैं। यह आतंकी उनके घर में नौकर बनकर रह रहा था।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। इसलिए पुलिस के अधिकारी घटना की जांच को लेकर सक्रिय नजर आ रहे हैं। इससे पहले सोमवार दोपहर को बारामूला में कुछ आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर हमला किया। आतंकियों ने बैंक मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, लेकिन बैंक मैनेजर किसी तरह हमले में बच गए।

Related Post