Thursday, 9 May 2024

Political : राहुल की सदस्यता और जेपीसी की मांग पर आगे बढ़ेगा विपक्ष

नई दिल्ली। राहुल गांधी को बर्खास्तगी पर चर्चा करने और अडाणी मामले पर जेपीसी गठन की मांग पर विपक्ष ने…

Political : राहुल की सदस्यता और जेपीसी की मांग पर आगे बढ़ेगा विपक्ष

नई दिल्ली। राहुल गांधी को बर्खास्तगी पर चर्चा करने और अडाणी मामले पर जेपीसी गठन की मांग पर विपक्ष ने आगे बढ़ने का फैसला किया है। बुधवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद के बजट सत्र में आगे की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस, द्रमुक, शिवसेना (यूबीटी), तृणमूल कांग्रेस और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

Johnson & Johnson- टेलकम पाउडर कैंसर मामले में 8.9 अरब डॉलर का मुआवजा देने को तैयार जॉनसन एंड जॉनसन

Political

सूरत की अदालत ने सुनाई थी राहुल को सजा

केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा वर्ष 2019 के मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने तथा दो साल की सजा सुनाये जाने के मद्देनजर पिछले दिनों लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया। उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने मोदी उपनाम संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया था तथा दो साल कारावास की सजा सुनाई थी।

Political

Greater Noida : जी-20 समिट से पहले चमकेगा ग्रेटर नोएडा, तेजी से हो रही तैयारी

सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी मांग पर अड़े

गत 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में बार बार व्यवधान हुआ है। विपक्षी दल अडाणी समूह के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ, सत्तापक्ष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर उनसे माफी की मांग की।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post