Friday, 3 May 2024

विपक्षी एकता वाली बैठक से पहले ही फटा “पोस्टर बम” आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को बताया भावी प्रधानमंत्री

Political News: बिहार की राजधानी पर सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि पटना में आम आदमी…

विपक्षी एकता वाली बैठक से पहले ही फटा “पोस्टर बम” आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को बताया भावी प्रधानमंत्री

Political News: बिहार की राजधानी पर सबसे बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि पटना में आम आदमी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने अजीबो गरीब पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के लगते ही पूरे राजनीतिक हलकों में भूचाल मच गया है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी इस पोस्टर पर सफाई दे रही है, वही लोग कह रहे हैं कि पोस्टर ने तो अपना पूरा काम कर दिया है।

क्या है “पोस्टर बम ?

आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) इन दिनों विपक्षी एकता के अभियान में जुटे हुए हैं। इस एकता अभियान की अग्निपरीक्षा कल यानी 23 जून 2023 को बिहार की राजधानी पटना में होने वाली है। विपक्ष की एक संयुक्त बैठक होनी है, उधर बैठक की अंतिम तैयारी से पहले ही पटना में एक “पोस्टर बम” फट गया है। दर-असल बिहार की राजधानी पटना में एक विशालकाय पोस्टर “होर्डिंग” लगाया गया है। इस पोस्टर में विपक्षी एकता के मुखिया नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खास आदमी बताकर लिखा गया है कि ” न आशा है न विश्वास है, संभल कर रहना देश के लोगों ए नीतीश कुमार है, मोदी जी का खासम खास है।”

इस टिप्पणी के साथ ही साथ नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री को आदम कद फोटो इस पोस्टर पर लगाई गई है। इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाकर उसमें नीचे भावी प्रधानमंत्री 2024 लिखा गया है। इस पोस्टर के लगते ही कुछ भाजपा नेताओं ने टिप्पणी कि- ‘न जाने क्या सच है , और क्या झूठ है ?’ उधर यह पोस्टर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है। पोस्टर पर बवाल मचते ही आम आदमी पार्टी ने पोस्टर से किनारा कर लिया है। पार्टी ने कहा है कि – पोस्टर लगाने वाले विकास कुमार ज्योति से हमारा कुछ लेना देना नहीं है। इस मुद्दे पर आम जनता की प्रतिक्रियाएं भी आना शुरू हो गई हैं।

Political News:

क्या कह रहे हैं लोग ?

इस पोस्टर के मुद्दे पर आम लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई कह रहा है कि पोस्टर में आधा सच आधा झूठ लिखा गया है। कोई इसे अरविंद केजरीवाल का भाव बता रहा है। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि अधिकतर लोग इस पोस्टर पर मजे ले रहे हैं। वहीं राजनीतिक विश्लेषकों (Political Analyst) का मत है कि राजनीति में बहुत कुछ प्रतीकों के द्वारा कहा जाता है। विपक्ष की एकता बैठक से पहले ही इस पोस्टर ने सब कुछ बोल दिया है।

#AamAadmiParty, विपक्षीय एकता अभियान #ArvindKejariwal #Nitishkumar 

Political News : पटना में विवादित पोस्टर से आप ने पल्ला झाड़ा, बताया बीजेपी की साजिश

Related Post