Friday, 3 May 2024

Punjab:पंजाब में कांग्रेस चन्नी को घोषित नहीं करेगी सीएम का चेहरा

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। पंजाब में दलित चेहरा चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi)को मुख्यमंत्री बनाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी (Congress Party)आगामी…

Punjab:पंजाब में कांग्रेस चन्नी को घोषित नहीं करेगी सीएम का चेहरा

राष्ट्रीय ब्यूरो,नईदिल्ली। पंजाब में दलित चेहरा चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi)को मुख्यमंत्री बनाने के बावजूद कांग्रेस पार्टी (Congress Party)आगामी विधानसभा चुनाव(Assembly Election) में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर मैदान में नहीं उतरेगी। माना जा रहा है कि चुनाव पूर्व किसी भी संभावित बगावत को थामने के लिए यह फैसला लिया गया है।

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस आलाकमान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह(Capt Amrinder Singh) की पार्टी से विदाई के बाद बहुत फूंक-फूंककर कदम रख रहा है। वह नहीं चाहता कि किसी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर पार्टी में किसी और को बगावत का मौका दे। इसलिए सामूहिक नेतृत्व में चुनाव में उतरने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा पार्टी ने इस बार यह भी तय किया है कि एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा। गौरतलब है कि गुरुवार को पंजाब कांग्रेस के सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) से मुलाकात की थी। इस दौरान राज्य में चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बतादें कि पंजाब में कांग्रेस का मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी से होता दिखाई पड़ रहा है। जबकि भाजपा अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव की मुख्य धारा में उतरने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा से गठबंधन खत्म होने के बाद अकाली दल इस बार अकेले ही मैदान में उतर सकती है।

Related Post