Sunday, 28 April 2024

Rajya Sabha : अभी शुरू नहीं हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का काम : केंद्र

Rajya Sabha : नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या…

Rajya Sabha : अभी शुरू नहीं हुआ वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का काम : केंद्र

Rajya Sabha : नई दिल्ली। कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने राज्यसभा में कहा कि मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ने का कार्य अब तक आरंभ नहीं हुआ है। रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में उच्च सदन को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार को प्रस्तुत करना स्वैच्छिक है।

Rajya Sabha

वोटर कार्ड के साथ आधार नंबर देना स्वैच्छिक

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में एक अगस्त, 2022 से स्वैच्छिक आधार पर, मौजूदा और भावी मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने का कार्यक्रम शुरू किया। रीजीजू ने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार संख्या को प्रस्तुत करना स्वैच्छिक है और आधार के लिए मतदाताओं से सहमति प्राप्त की जाती है।

Rajya Sabha

कोई समयसीमा तय नहीं : रीजीजू

उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र से आधार को जोड़ने के लिए कोई लक्ष्य या समयसीमा नहीं दी गई है और आधार संख्या प्रस्तुत करने की समयावधि को 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post