Monday, 7 October 2024

Explosion In West Bengal: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबर्दस्त धमाका, धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर

Explosion In West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में…

Explosion In West Bengal: पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में हुआ जबर्दस्त धमाका, धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर

Explosion In West Bengal: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दत्तपुकुर इलाके में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में आज भयंकर विस्फोट हुआ। इस धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर आ रही है, साथ ही इस धमाके में 10 से अधिक लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट इतना भयानक था कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। खबर ये है कि ये पटाखा फैक्ट्री अवैध थी।

पटाखा फैक्ट्री में हुआ भयंकर विस्फोट

ये घटना रविवार, 27 अगस्त को सुबह के समय इस अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में घटी। ये फैक्ट्री दत्तपुकुर थाना अंतर्गत नीलगंज चौकी के नीलगंज ग्राम पंचायत क्षेत्र के मोशपोल पश्चिमपारा इलाके में है। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि “फैक्ट्री में हुआ ये विस्फोट (Explosion In West Bengal) इतना जोरदार था कि जिस घर में फैक्ट्री चल रही थी, वो तो पूरा उड़ ही गया, साथ में इलाके में कई और घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।”

इस विस्फोट की तीव्रता इतनी भीषण थी कि घटना स्थल वाला कंक्रीट का मकान पूरी तरह खंडहर में तब्दील हो गया। ये भी बताया जा रहा है कि “मरने वालों के शव कहीं 50 मीटर तो कहीं 100 मीटर दूर तक जा गिरे। घटना स्थल का बड़ा ही भयावह मंजर था। Explosion In West Bengal

मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी 

सूचना मिलने पर दत्तपुकुर थाने की पुलिस मौके पर पहुँच गई। जब पुलिस वहाँ पहुंची, तो ग्रामीणों में बहुत रोष था। इस कारण उन्होंने पुलिस पर हमला भी कर दिया। क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है कि पटाखा फैक्ट्री घनी आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से चल रही थी। चूंकि फैक्ट्री के मालिक प्रमुख सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता थे, इसलिए ग्रामीण डर के मारे कुछ नहीं बोलते थे और पुलिस भी इसे इस कारण से अनदेखा कर रही थी।

सत्ता का फायदा उठाकर अवैध काम करना अब पश्चिम बंगाल में आम बात होती जा रही है। इससे पहले भी राज्य के ही एगरा, बजबज में मई महीने में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की घटनाएं सामने आई थी। तब भी अनेकों लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। लेकिन ऐसा लग रहा है कि राज्य की पुलिस और प्रशासन ने ऐसी घटनाओं से कोई सबक न सीखने की कसम खा रखी है।

Explosion In West Bengal

अगली खबर Noida News : रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, वाटरप्रूफ लिफाफे से राखियां पहुंचाएगा डाक विभाग

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1