Monday, 6 May 2024

महुआ मोइत्रा संकट में: लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने आरोपों पर भेजा बुलावा

महुआ मोइत्रा संकट में: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों संकट में फंसी हुई हैं। उन पर ‘पैसे लेकर संसद…

महुआ मोइत्रा संकट में: लोकसभा की एथिक्स कमेटी ने आरोपों पर भेजा बुलावा

महुआ मोइत्रा संकट में: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इन दिनों संकट में फंसी हुई हैं। उन पर ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ के आरोप हैं। इन आरोपों को लेकर गुरुवार, 26 अक्टूबर, गुरुवार को लोकसभा की एथिक्स कमेटी की मीटिंग हुई।

बताया जा रहा है कि आज सुनवाई के दौरान एथिक्स कमेटी ने उन पर लगे आरोपों को गंभीर माना है और इस संबंध में महुआ मोइत्रा को जवाब-तलब के लिए 31 अक्टूबर को कमेटी के सामने पेश होने के लिए बुलाया भी है।

महुआ मोइत्रा संकट में: एथिक्स कमेटी ने 31 अक्तूबर को पेश होने को कहा

एथिक्स कमेटी के चेयरमैन और बीजेपी सांसद विनोद सोनकर ने बताया कि “आज दो लोगों सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को समन भेजा गया था, दोनों आज एथिक्स कमेटी के सामने पेश हुए और अपनी बात रखी। इसके बाद महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को बुलाने का फैसला लिया गया है। इस दिन वो पेश होकर अपना पक्ष रखेंगी। समिति ने यह भी फैसला लिया है कि इस मामले में सारा विवरण उपलब्ध कराने के लिए आईटी मंत्रालय और गृह मंत्रालय को पत्र भेजा जाएगा।”

दिल्ली हाईकोर्ट का कहना -पढ़ी लिखी पत्नी को नौकरी के लिए नहीं कर सकते मजबूर, जानें वजह

निशिकांत दुबे ने एथिक्स कमेटी के सामने ये कहा

सूत्रों ने बताया है कि कमेटी ने निशिकांत दुबे से पूछा क्या उन्होंने निजी लड़ाई के चलते महुआ पर आरोप लगाए? क्योंकि कमेटी में शामिल विपक्ष के एक सदस्य ने कहा कि निशिकांत दुबे की डिग्री पर महुआ ने सवाल उठाए गए थे, शायद इसलिए उन्होंने यह मामला उठाया है?

इस सवाल पर सांसद निशिकांत ने कहा कि “इस मुद्दे पर कोर्ट से भी क्लीनचिट मिल चुकी है। निशिकांत दुबे ने कमेटी को भरोसा दिया कि जब भी जरूरत होगी वो फिर कमेटी के सामने आने को तैयार हैं।”

महुआ मोइत्रा संकट में

इस मीटिंग पर सांसद निशिकांत दुबे ने ये बताया

बैठक से बाहर आने के बाद निशिकांत दुबे ने कहा, “उनसे पूछे गए सभी प्रश्न सामान्य थे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि सभी सांसद चिंतित हैं। जब वे मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं जाऊंगा। क्योंकि सवाल यह है कि क्या संसद की मर्यादा और गरिमा बनी रहेगी? यह संसद की गरिमा का सवाल है। एथिक्स कमेटी मुझसे ज्यादा चिंतित है। क्योंकि यह एक गंभीर विषय है।”

सांसद निशिकांत दुबे ने लगाए हैं महुआ मोइत्रा पर आरोप

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में सवाल पूछने के लिए एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से दो करोड़ रुपये नकद लेने का आरोप है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे इन आरोपों की जांच कराने की मांग की है।

महुआ मोइत्रा संकट में

उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी से रिश्वत ली और उन्हें अपनी संसद लॉगिन आईडी दे दी। जिसका व्यवसायी ने प्रयोग भी किया। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि “महुआ मोइत्रा के करीबी रह चुके वकील जय अनंत देहाद्रई ने महुआ मोइत्रा और एक कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के बीच अडानी समूह और पीएम मोदी पर निशाना साधने के लिए रिश्वत के लेनदेन के साक्ष्य शेयर किए हैं।”

अगली खबर

दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मैच, पाकिस्तान हारा तो आगे की राह बंद!

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

Related Post