Sunday, 28 April 2024

BCCI : मुख्य चयनकर्ता का ऐलान किया, इस दिग्गज को चेतन शर्मा की जगह चुना गया

  BCCI : बुधवार, 4 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर पुरूष टीम की चयन समिति के नए मुख्य चयनकर्ता…

BCCI : मुख्य चयनकर्ता का ऐलान किया, इस दिग्गज को चेतन शर्मा की जगह चुना गया

 

BCCI : बुधवार, 4 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) ने सीनियर पुरूष टीम की चयन समिति के नए मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) के नाम का ऐलान कर दिया है। दिग्गज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) को इस ज़िम्मेदारी के लिए चुना गया है। वो पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) की जगह लेंगे, जिनके इस्तीफा देने के कारण ये पद खाली हुआ था। चेतन शर्मा ने उनके ऊपर किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

पिछले महीने बीसीसीआई ने चयन समिति में 5 महीने से खाली पड़े इस पद के लिए आवेदन मांगे थे। जब अजीत अगरकर ने इस पद के लिए आवेदन किया था। उसके बाद से ही वह इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। अजीत अगरकर के दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच का पद छोड़ने के बाद उनके मुख्य चयनकर्ता बनने की लगभग पुष्टि हो गई थी।

पहले से ही थी अटकलें

अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने अजीत के नाम पर अंतिम मुहर लगाई। अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने से भारतीय चयन समिति में वेस्ट जोन से अब दो सदस्य हो गए हैं। सलिल अंकोला पहले से ही वेस्ट जोन के चयनकर्ता हैं। जबकि उत्तर क्षेत्र का अब कोई प्रतिनिधि नहीं है।

वैसे नियमानुसार चयनकर्ता के रिक्त पद के लिए चुना गया व्यक्ति नॉर्थ जोन से ही होना चाहिए था। लेकिन नार्थ जोन से कोई उपयुक्त उम्मीदवार न मिलने की स्थिति में बीसीसीआई ने किसी अन्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति को चुनने का मन बना लिया था। इसलिए उसने नियमों में फेरबदल कर अजीत अगरकर को इस पद पर नियुक्त किया है।

BCCI : कौन हैं अजीत अगरकर?

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले। वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 110 प्रथम श्रेणी, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेले हैं। अगरकर के नाम वनडे में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जो उन्होंने 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर बनाया था।

अजीत अगरकर भारत की ओर से 1999, 2003 और 2007 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) में खेल चुके हैं। इसके अलावा वह 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली विश्व विजेता टीम का भी हिस्सा थे। उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया की कई बड़ी जीतों में अहम योगदान दिया था।

पहले भी कर चुके हैं आवेदन

अजीत अगरकर ने पहली बार इस पद के लिए आवेदन नहीं किया, इससे पहले 2021 में भी वो इस पद के लिए आवेदन कर चुके हैं। लेकिन तब उन्हें नहीं चुना गया था। खुद मुंबई क्रिकेट संघ उन्हें चयन समिति में चुनने के खिलाफ था, इसलिए उन्हें इस पद के लिए नहीं चुना गया। उस समय की परिस्थितियों के मद्देनजर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया।

इसके अलावा उन्हें नहीं चुने जाने की एक वजह ये भी थी कि बीसीसीआई उस समय चेतन शर्मा को ही चयन समिति का अध्यक्ष बनाए रखना चाहता था, जबकि अगर अजीत अगरकर को चयन समिति में चुना जाता तो अधिक मैचों का अंतरराष्ट्रीय अनुभव होने के कारण बीसीसीआई को उन्हें मुख्य चयनकर्ता बनाना पड़ता। इसलिए तब वो चयनित नहीं हुए।

#ChiefSelector #BCCI #Ajit Agarkar #Chetan Sharma #delhicapitals

शर्मनाक ! शराब के नशे में असहाय व्यक्ति पर पेशाब करते नेता का वीडियो वायरल, गरमाई सियासत

Related Post