Wednesday, 1 May 2024

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: बीसीसीआई ने लिया उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: भारतीय टीम के हेड कोच के पद को लेकर कई महीनों से चला आ रहा संशय…

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: बीसीसीआई ने लिया उनका कार्यकाल बढ़ाने का फैसला

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: भारतीय टीम के हेड कोच के पद को लेकर कई महीनों से चला आ रहा संशय आखिर समाप्त हो गया है। बीसीसीआई ने वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ सहित टीम इंडिया के पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल बढ़ा दिया है। हेड कोच राहुल द्रविड़ का अगला कार्यकाल भी पिछले कार्यकाल की तरह 2 साल का होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने कोचिंग स्टाफ के कार्यकाल को बढ़ाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

योगी-मोदी ने जताई खुशी, मिशन सफल होने पर लोगों के साथ नेता भी हुए खुश

बढ़ा द्रविड़ सहित पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ‘हाल ही में संपन्न विश्व कप के बाद अनुबंध की अवधि समाप्त होने के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ के साथ सार्थक चर्चा की और सर्वसम्मति से कार्यकाल को आगे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की। टीम इंडिया के वर्तमान कोचिंग स्टाफ में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राहुल द्रविड़ हेड कोच बने रहेंगे। इसी तरह विक्रम राठौर बल्लेबाजी कोच, पारस महाम्ब्रे गेंदबाजी कोच और टी दिलीप फील्डिंग कोच बने रहेंगे।’ साथ ही साथ बीसीसीआई ने एनसीए के प्रमुख और स्टैंड-इन हेड कोच के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की अनुकरणीय भूमिकाओं के लिए भी सराहना की।

मोहम्मद कैफ हुए इंजर्ड: सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा, अब ऐसी है स्थिति

द्रविड़ कोच बने रहेंगे: रोजर बिन्नी ने राहुल द्रविड़ के कार्यकाल बढ़ने पर जताई खुशी

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने द्रविड़ की तारीफ करते हुए कहा कि, “भारतीय टीम की सफलता के पीछे राहुल द्रविड़ ने कड़ी मेहनत की है। उन्होंने टीम को एक नई दिशा दी है और मुख्य कोच के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच होना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं है लेकिन उन्होंने सभी चुनौतियों को काफी अच्छी तरह से पूरा किया है।”

आगे बोर्ड प्रेसीडेंट बिन्नी ने कहा “जिस तरीके का प्रदर्शन भारतीय टीम ने उनकी कोचिंग में किया है मैं उससे काफी खुश हूं। मैं इस बात से भी काफी खुश हूं कि उन्होंने इस बात पर हामी भरी है कि वो आगे भी टीम के मुख्य कोच बने रहना चाहते हैं। मुझे उनके ऊपर बिल्कुल भी शक नहीं है और उनकी कोचिंग में भारतीय टीम एक नया मुकाम हासिल करेगी।”

भारतीय राजदूत से बदसलूकी होने पर, अमेरिका के सिख समुदाय में गहरा रोष

राहुल द्रविड़ ने भी प्रसन्नता व्यक्त की, द्रविड़ कोच बने रहेंगे

हेड कोच के रूप में विस्तार मिलने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, “मैं बीसीसीआई और पदाधिकारियों को मुझ पर भरोसा रखने, मेरे दृष्टिकोण का समर्थन करने और इस अवधि के दौरान समर्थन प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। कोचिंग की वजह से मुझे अपने परिवारवालों से दूर रहना पड़ता है। मैं अपने परिवार के त्याग और समर्थन की गहराई से सराहना करता हूं। हम विश्व कप के बाद नई चुनौतियों को स्वीकार कर रहे हैं, हम उत्कृष्टता की खोज के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।”

शैक्षिक कैलेंडर पर बवाल क्या है? जिस पर बिहार सरकार को देनी पड़ी सफाई

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, “टीम इंडिया के साथ पिछले 2 साल पूरी तरह से यादगार रहे हैं। हमने साथ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, और इस पूरी यात्रा के दौरान, समूह के भीतर समर्थन और सौहार्द अभूतपूर्व रहा है। हमने ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बनाया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमारी टीम के पास जो कौशल और प्रतिभा है वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस पर जोर दिया है वह सही प्रक्रिया का पालन करना और हमारी तैयारियों पर टिके रहना है, जिसका ओवरऑल रिजल्ट पर सीधा प्रभाव पड़ा है।”

द्रविड़ कोच बने रहेंगे

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post