Saturday, 27 April 2024

Mosharraf Hossain: बांग्लादेशी पूर्व स्पिनर का हुआ निधन, ऐसा रहा मुशर्रफ हुसैन का करियर

नई दिल्ली; बांग्लादेश के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) लेकर चौंकाने वाली खबर मिली है। ढाका…

Mosharraf Hossain: बांग्लादेशी पूर्व स्पिनर का हुआ निधन, ऐसा रहा मुशर्रफ हुसैन का करियर

नई दिल्ली; बांग्लादेश के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मुशर्रफ हुसैन (Mosharraf Hossain) लेकर चौंकाने वाली खबर मिली है। ढाका में 40 साल की उम्र में उनका निधन हो चुका है। यह खबर आने के बाद क्रिकेट जगत में काफी शोक मनाया जा रहा है। वह ब्रेन कैंसर से पीड़ित हो गए थे । उन्हैं कैंसर की बीमारी का पता मार्च 2019 में पता चल गया था।

वह इलाज के बाद एकदम स्वस्थ (Mosharraf Hossain) हो गए थे, लेकिन नवंबर 2020 में ट्यूमर फिर से फैल गया जिसकी वजह से उनका स्वस्थ काफी बिगड़ गया था। मुशर्रफ पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन हाल ही में कीमोथेरेपी करवाने के बाद घर के लिए चले गए थे।

2013 रहा था काफी शानदार

मुशर्रफ बांग्लादेश में प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात करें तो 3000 रन बनाने के अलावा और 300 विकेट हासिल करने वाले सात क्रिकेटरों में से एक हो गए हैं। उनके करियर का सबसे शानदार दाैर 2013 बांग्लादेश प्रीमियर लीग फाइनल में प्लेयर-ऑफ-द-मैच का अवार्ड का खिताब हासिल करना था जिसकी लिए उनकी काफी प्रशंसा भी हुई थी।

वह बीपीएल फाइनल में अवार्ड जीतने वाले तीन बांग्लादेशी क्रिकेटरों में से पहले खिलाड़ी बन गए थे, अन्य तमीम इकबाल (2019) और आलोक कपाली (2015) भी सूची में शामिल हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला करियर का आखरी मैच

मुशर्रफ बांग्लादेश के क्रिकेटर हैं। 2008 में अपनी पहली सीरीज में डेब्यू करने के बाद उन्हें दोबारा 2016 में खेलने का माैका मिल गया था जब उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुन लिया गया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे भी खेला था, जो उनका अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच था। 2016 तक बात करें तो मुशर्रफ हुसैन ने बांग्लादेश के लिए 5 वनडे मैच खेल लिया था, जिसमें 4 विकेट शामिल हो गए हैं। इनमें से तीन विकेट उन्होंने एक ही मैच में हासिल किया था।

घरेलू क्रिकेट में काफी बेहतर रहा प्रदर्शन

मुशर्रफ ने 2001-02 सीजन में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला मैच खेला था, जबकि वह ढाका विश्वविद्यालय के छात्र बने हुए थे। वह एक घरेलू दिग्गज की श्रेणी में पहुंच गए और राष्ट्रीय क्रिकेट लीग और ढाका प्रीमियर लीग जैसी लीग में अधिक विकेट लेने वाले टाॅप 5 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में मुशर्रफ ने खेलने वाले 112 मैचों में 3305 रन बनाने में कामयाब हुए थे, जिसमें 2 शतक भी लगाए हैं। वहीं 392 विकेट भी चटका दिया था। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 104 मैचों में 120 तो 56 टी20 मैचों में 60 विकेट लिया है। मुशरर्फ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट भले ही ज्यादा मैच खेलना का नहीं मिला, लेकिन घरेलू में उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था।

Related Post