Saturday, 4 May 2024

IND vs WI Final ODI: जानिए आखिरी वनडे के पल-पल का रोमांच, टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की

  IND vs WI Final ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों…

IND vs WI Final ODI: जानिए आखिरी वनडे के पल-पल का रोमांच, टीम इंडिया ने सीरीज अपने नाम की

 

IND vs WI Final ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में एकतरफा जीत हासिल कर भारत ने वनडे सीरीज अपने नाम कर ली। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 351 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही राह से भटकती नजर आई और 151 रनों पर उसकी पारी सिमट गई।

टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत

IND vs WI Final ODI: इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उसको उम्मीद थी रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति में एक बार फिर वो टीम इंडिया को सस्ते में समेटने में कामयाब हो जाएगा। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को हल्के में लेने की अपनी पिछली गलती से सबक सीख लिया था। इस मैच में उसने कोई कोताही नहीं दिखाई।

भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों ईशान और गिल ने टीम को एक बार फिर अच्छी शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ईशान किशन (Ishan Kishan) के आउट होने से इस साझेदारी का अंत हुआ। जिन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया। वो 77 रन बनाने के बाद पेवेलियन लौटे। फिर पिच पर आए ऋतुराज गायकवाड़ भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और बिना ज्यादा योगदान दिए आउट हो गए।

भारत ने बनाया मजबूत स्कोर

IND vs WI Final ODI: इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन ने भी अच्छे हाथ दिखाए और गिल का पूरा साथ दिया। ये साझेदारी खतरनाक रूप ले रही थी, तभी पहले संजू और फिर गिल आउट हो गए। दोनों ने ही अपने अर्धशतक पूरे किए। सैमसन ने आउट होने से पहले 51 रन का योगदान दिया। गिल अपने शतक से चूक गए और 85 रनों के योगदान देने के बाद पेवेलियन लौटे।

इसके बाद इस मैच में कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांडया ने पहले सूर्यकुमार यादव के और फिर जड़ेजा के साथ उपयोगी साझेदारी कीं। हार्दिक ने भी इस मैच में आतिशी फिफ्टी जड़ी और टीम का स्कोर 350 के पार पहुँचाया। अंत में टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों की समाप्ति पर 5 विकेट पर 351 रनों के स्कोर खड़ा किया। पांडया 70 और जड़ेजा 8 रन पर अविजित रहे।

शुरू से ही लड़खड़ाई वेस्टइंडीज पारी

IND vs WI Final ODI: बड़े लक्ष्य के प्रेशर में वेस्टइंडीज की पारी शुरुआत से ही ऐसी लड़खड़ाई कि मैच में वापस आ ही न सकी। एक समय उसका स्कोर 50 रन पर 6 विकेट था और वो मैच से बाहर हो चुका था। फिर जब इसके बाद उसका स्कोर 88 रन पर 8 विकेट हुआ, तो हार बहुत बड़ी नजर आ रही थी, लेकिन फिर गुड़केश मोती और अल्जारी जोसेफ ने संघर्ष कर टीम की कुछ लाज बचाई और हार के अंतर को कुछ कम किया।

लेकिन उन दोनों का ये प्रयास नाकाफी था और इसके बावजूद भी विंडीज टीम 200 रनों से ये मैच हार गई। विंडीज के लिए गुड़केश मोती ने सबसे ज्यादा नाबाद 39 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया (Team India) के शार्दूल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, जबकि मुकेश कुमार ने 3 हासिल किए। कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए और उनादकट को 1 सफलता मिली। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए शुभमन गिल इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे। जबकि ईशान किशन मैन ऑफ द सीरीज बने

MotoGP Bharat: मोटोजीपी रेस का टूर पहुंचा भारत, उत्साह के साथ रेसर्स हुए शामिल

Related Post