Tuesday, 30 April 2024

KKR Team : तो क्या चंद्रकांत हैं कोलकाता नाईटराइडर्स के कबीर खान?

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली और लगातार आठ सालों से ट्रॉफी न जीत पाने वाली KKR Team का…

KKR Team : तो क्या चंद्रकांत हैं कोलकाता नाईटराइडर्स के कबीर खान?

पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली और लगातार आठ सालों से ट्रॉफी न जीत पाने वाली KKR Team का एक नया ही रूप इस सीजन में दिखायी दे रहा है। बीते दिनों टीम में मौजूद रिंकू नाम के खिलाड़ी ने उस वक़्त मैच का रुख मोड़ दिया ज़ब टीम को पांच गेंदों पर 28 रन की आवश्यकता थी और उन्होंने पांच लगातार छक्के जड़ कर गुजरात टाइटन्स के वाकई में छक्के छुड़ा दिए। वहीं लगातार दूसरे मैच में भी शार्दुल ठाकुर के साथ एक अहम पारी खेलने वाले रिंकू ने अपना बेहतर प्रदर्शन बरकरार रखा है।

KKR Team

ऐसा नहीं है कि टीम के मात्र एक ही खिलाड़ी के कारण उन्हें जीत हासिल हुई हैं बल्कि पूरे टीम के ही प्रदर्शन में एक नयी तैयारी और नया जूनून देखने को मिल रहा है। इसके पीछे का एक अहम कारण हैं KKR Team के मात्र आठ महीने पुराने कोच चंद्रकांत पंडित जो टीम के लिए किसी चकदे वाले कबीर खान जैसे कोच से कम नहीं हैं। इस समय कोलकाता टीम अंकतालिका पर तीसरे स्थान पर मौजूद है।

चंदू सर के नाम से हैं मशहूर

टीम में चंदू सर के नाम से विख्यात इन बेहतरीन कोच का नाम चंद्रकांत पंडित है जिन्होंने KKR Team का पूरा कायापलट ही कर दिया है। मध्य प्रदेश की युवा टीम को रणजी चैंपियन बनाने के बाद से ही चंद्रकांत पंडित की कोचिंग के चर्चे काफी मशहूर हुए थे और ज़ब पिछले वर्ष कोलकाता टीम के पूर्व कोच ब्रेन्डन मैकुलम ने इस्तीफा दिया तब टीम उनसे ऐसे ही किसी कारनामे की उम्मीद कर रही थी।

मुश्किल परिस्थितियों में भी नहीं घबराते

चंदू सर को उनके निर्णय लेने की क्षमता भी ख़ास बनाती है। ज़ब टूर्नामेंट के कुछ समय पहले ही कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हुए तब लोगों ने उम्मीद लगाई की शायद आन्द्रे रसेल या फिर सुनील नरेन को कप्तानी मिल सकती है। लेकिन नवनीत राणा को लीडर चुन कर उन्होंने सबको हैरत में डाल दिया। वैसे नवनीत के नेतृत्व में टीम कैसा प्रदर्शन कर रही है इसका प्रमाण देने की कोई आवश्यकता अब रह नहीं गयी है।

जैसे चक दे मूवी के कबीर खान ने एक कमजोर महिला हॉकी खिलाड़ी को जीत दिलाई थी कुछ वैसा ही काम कोलकाता के लिए चंद्रकांत पंडित कर रहे हैं।

Bhojpuri Commentry IPL : एकदम चौंचक बैटिंग, अइसन मरलें कि गेना पहुंच गईल गंगा पार…

Related Post