Thursday, 2 May 2024

Shami Received Arjun Award, आज राष्ट्रपति ने दिए सबसे बड़े खेल अवार्ड

Shami Received Arjun Award: साल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद…

Shami Received Arjun Award, आज राष्ट्रपति ने दिए सबसे बड़े खेल अवार्ड

Shami Received Arjun Award: साल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को, आज राष्ट्रपति भवन में हुए एक समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड प्रदान किया। शमी के साथ 23 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 5 कोचों को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Shami Received Arjun Award: ये अवार्ड जीतने वाले 58वें क्रिकेटर बने शमी

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले देश के 58वें क्रिकेटर बन गए हैं। आज, 9 जनवरी को उन्हें खेल के इस बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शमी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया। क्रिकेट जगत में सबसे पहले ये अवॉर्ड सलीम दुर्रानी को मिला था। जबकि शिखर धवन इस अवॉर्ड को पाने वाले आखिरी क्रिकेटर थे। शिखर को 2021 में यह सम्मान मिला था, इसके बाद गत वर्ष किसी भी क्रिकेटर को इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया था।

T20 World Cup Schedule आया सामने, इस दिन होगा भारत-पाक का महामुकाबला

इस अवसर पर बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि “ये किसी सपने के सच होने के जैसा है। लोगों की पूरी जिंदगी निकल जाती है, लेकिन वह अर्जुन अवार्ड नहीं जीत पाते हैं। मुझे बेहद खुशी है कि मुझे अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं।”

चिराग और सात्विक की जोड़ी को मिला मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड

आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति ​​​​​भवन में नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी शुरू हुई। सबसे पहले द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिए गए। इसके बाद मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड और खेल की अलग-अलग विधाओं में बीते साल दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किए गए। गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को स्पोर्ट्स कोचिंग का सबसे बड़ा सम्मान द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया।

वहीं बैडमिंटन की नंबर वन पुरुष जोड़ी सात्विक और चिराग को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया। इन दोनों के लिए साल 2023 बेहद यादगार रहा, उन्होंने पिछले साल एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। यह एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में भारत का पहला गोल्ड था। इसके अलावा इस जोड़ी ने बीते साल एशियन चैंपियनशिप, इंडोनेशिया सुपर 1000, कोरिया सुपर 500 और स्विस सुपर 300 के खिताब भी जीते थे।

Shami Received Arjun Award

इस बार अर्जुन अवार्ड प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों की पूरी सूची

मोहम्मद शमी – क्रिकेट
ओजस प्रवीण देवताले – तीरंदाजी
अदिति गोपीचंद स्वामी – तीरंदाजी
श्रीशंकर – एथलेटिक्स
पारुल चौधरी – एथलेटिक्स
मोहम्मद हुसामुद्दीन – बॉक्सर
आर वैशाली – शतरंज
सुशीला चानु – हॉकी

Rohit-Virat Return: अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वाड में हुई वापसी, टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

पवन कुमार – कबड्डी
रितु नेगी – कबड्डी
नसरीन – खो-खो
पिंकी – लॉन बॉल्स
ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – शूटिंग
ईशा सिंह – शूटिंग
हरिंदर पाल सिंह – स्क्वैश
अयहिका मुखर्जी – टेबल टेनिस
सुनील कुमार – रेसलिंग
अंतिम – रेसलिंग
दिव्यकृति सिंह – घुड़सवारी ड्रेसेज
दीक्षा डागर – गोल्फ
कृष्ण बहादुर पाठक – हॉकी
रोशीबिना देवी – वुशु
शीतल देवी – पैरा आर्चरी
अजय कुमार – ब्लाइंड क्रिकेट
प्राची यादव – पैरा कैनोइंग
अनुश अग्रवाल – घुड़सवारी

Shami Received Arjun Award

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post