Friday, 26 April 2024

Sunil Gavaskar Inning: एक पारी की वजह से ये महान खिलाड़ी हुआ बदनाम, ये जानकार आप भी होंगे हैरान

नई दिल्ली: लिटिल मास्टर, रन बनाने में माहिर समझे जाते हैं कई महान पारियां खेल चुके हैं लेकिन एक पारी…

Sunil Gavaskar Inning: एक पारी की वजह से ये महान खिलाड़ी हुआ बदनाम, ये जानकार आप भी होंगे हैरान

नई दिल्ली: लिटिल मास्टर, रन बनाने में माहिर समझे जाते हैं कई महान पारियां खेल चुके हैं लेकिन एक पारी से सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar Inning) काफी बदनाम हुए थे। ये है आज के दिन गावस्कर द्वारा खेली गई पारी काफी यादगार हो गई थी। उस पारी के बारे में याद कर गावस्कर कभी अफसोस नहीं करना चाहते है। और दुनिया उसको कभी भूलने नहीं वाली है। सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे और उन्हें खेल के महान खिलाड़ियों में से एक समझा जाता था।

उन्होंने सीमित ओवरों (Sunil Gavaskar Inning) के मुकाबले देखा जाए तो वनडे में काफी नाम कमा चुके हैं। लेकिन वे वनडे में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी किया था। उन्होंने अपने करियर में एक शतक और 27 अर्धशतक के साथ 35.13 की औसत से 108 एकदिवसीय मैचों में 3092 रन पूरा कर लिया था।

लेकिन 47 साल पहले खेली गई पारी में काफी कुछ यादगार रहा है जिसको कोई भी भूलना नहीं चाहता। उनकी एक पारी को ज्यादातर गलत कारण से काफी याद करते हैं। मुंबई के सबसे बेहतरीन तकनीकी बल्लेबाज माने जा रहे इस क्रिकेटर ने 1975 के विश्व कप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी जबरदस्त बल्लेबाजी किया था। लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 174 गेंदों पर केवल 36 रन की पारी खेली थी।

माइक डेनिस की अगुवाई में बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। और 60 ओवर में 334/4 का बड़ा स्कोर बनाने में में कुछ हद तक कामयाब हो गए थे। अंग्रेजों के सलामी बल्लेबाज डेनिस एमिस ने 18 चौकों की सहायता से बात करें तो 147 गेंदों में 137 रनों की बेहतरीन पारी खेल लिया था।

ऐसी पारियां उस जमाने में काफी तेज समझी जाती है। इसके अलावा कीथ फ्लेचर और क्रिस ओल्ड ने भी काफी सही समय पर अर्धशतक लगाया था।

भारतीय बल्लेबाजों में से देखा जाए तो तेज खेलकर रन चेज को लेकर जोर लगाने की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन वे शुरू से ही अपने खोल में चलना शुरू हो गई थे और कभी भी इससे बाहर नहीं निकल पाए।

दुनिया से मानों बेखबर गावस्कर आखिर तक नाबाद बने हुए थे क्योंकि भारत ने अपनी पारी 132/3 पर समाप्त कर दिया था। जिससे टीम इंडिया क्रिकेट के घर में 202 रनों के बड़े अंतर से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

गावस्कर ने 20.68 की स्ट्राइक-रेट से खेल लिया था, इस परी को लेकर सबने अनुभवी बल्लेबाज की बहुत आलोचना हो गई थी। वैसे गावस्कर विश्व कप के पहले संस्करण में भारत के प्रमुख रन-स्कोरर हो गए थे, जिन्होंने नाबाद 65 के शीर्ष स्कोर बनाने के साथ 113 की औसत से 113 रन की पारी खेली थी।

Related Post