Saturday, 27 April 2024

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया कमाल

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे मुकाबला खेला गया। मैच…

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी शिकस्त, गेंदबाजों ने किया कमाल

Ind vs Pak World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे मुकाबला खेला गया। मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। वहीं पकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाया था। जवाब में भारत की टीम ने आसनी से 192  रन का टारगेट 30.3 ओवर्स में बना लिया। के एल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

मुकाबले में भारत के गेंदबाज कमाल करने में कामयाब रहे। वहीं रोहित शर्मा ने भी शानदार कप्तनी पारी खेला। भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं श्रेस अय्यर ने 53 रन की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान के बल्लबाजों का नहीं चला जादू

भारत के खिलाफ (World Cup 2023) हुए मुकाबले मे पाकिस्तान के बल्लेबाज सफल नही हो सके। लगातार विकेट गिरने की वजह से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं पाए। पाकिस्तान पूरे 50 ओवर भी नही खेल पाई। वहीं 42.5 ओवर 191 रन बनाकर आल आउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली। दूसरी तरफ रिजवान ने 49 रन बनाया था। ओपनिंग करने उतरे इमाम उल हक ने 36 रन बनाया था।

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने किया कमाल

भारतीय टीम के गेंदबाजों (Ind Vs Pak 2023) ने शानदार खेला दिखाया। उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के लगातार विकेट लेते रहे। भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह न 2 विकेट लिया था। इसके अलावा जडेजा ने 2 विकेट लिया। वहीं सिराज ने भी पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

रोहित शर्मा ने खेली शानदार पारी

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल दिखाते हुए 86 रन की पारी खेली। उन्होंने लगातार आक्रामक रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे। वही शहीन शाह अफरीदी ने उनका विकेट लिया था। भारत के ओपनर शुभमन गिल 16 रन बनाकर आउट हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ​​​​​​श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

Related Post