Saturday, 27 April 2024

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। अफगानिस्तान…

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने जीता मुकाबला, अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया

World Cup 2023: साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आखरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 245 रन का टारगेट दिया था। जिसको टीम ने 5 विकेट खोने के बाद हासिल किया था।

रासी वान डर डसन ने 76 रन की नाॅट आउट पारी खेली थी। वहीं दूसरी तऱफ क्विटन डी काॅक ने 41 रन और डेविड मिलर ने 24 रन की शानदार पारी खली थी। मोहम्मद नबी और राशिद नको 2 विकेट मिले थे।

अफगानिस्तान नहीं बना सकी बड़ा स्कोर

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी (World Cup 2023) करने के लिए उतरी थी। इस दौैरान टीम ने 244 रन बनाकर पूरी टीम आल आउट हो गई। दूसरी तरफ अजमतुल्लाह ने शानदार 97 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी ने 4 विकेट लिया था। दूसरी तरफ लुंगी एनगिडी और केशव महाराज ने 2-2 विकेट हासिल किया था।

श्रीलंका हुआ सस्पेंड: आईसीसी ने श्रीलंका को किया तत्काल प्रभाव निलंबित

साउथ अफ्रीका के 5 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद ही रासी वान डर डसन द्वारा एंडिलो फेलक्वायों के साथ शानदार 65 रन की साझेदारी करने में कामयाब रहे थे। दोनों डेथ ओवर की 45 बॉल में इतनी साझेदारी बनाया। 48वां ओवर डाल रहे नवीन उल हक ने लगातार तीन बाउंड्री लगाने के बाद टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी।

बीच के ओवर्स में साउथ अफ्रीका टीम पर था दबाव

बीच में कुछ ओवर में साउथ अफ्रीका की टीम पर दबाव देखने को मिला था। टीम ने 40 ओवर तक खेलने के बाद 135 रन में 5 विकेट गिरा था। कप्तान टेम्बा बावुमा 23 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए थे। डी कॉक 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अफगानिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। वहीं साउथ अफ्रीका टीम में दो अहम बदलाव किया गया। मार्को यानसन और तबरेज शम्सी को टीम में आराम मिला था। उनकी जगह एंडिले फेलुक्वायो और जेराल्ड कूट्जी को मौका दिया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुक्वायो, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी।

अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और नवीन उल हक।

 

 

Related Post