Ghaziabad News : रैना शूटिंग एकैडमी के निशानेबाज दीपेंद्र सिंह ने इतिहास रच दिया। उन्हें लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया। दीपेंद्र सिंह को यह सम्मान मिलने से जनपद के निशानेबाजों में खुशी की लहर है और दीपेंद्र सिंह को बधाईयां दी जा रही हैं। रैना शूटिंग एकैडमी के संचालक दिनेश रैना ने कहा कि दीपेंद्र सिंह को लक्ष्मण अवार्ड मिलने से एकैडमी ही नहीं जनपद का भी गौरव बढा है। दिनेश रैना ने बताया कि दीपेंद्र सिंह ने देश का पूरे विश्व में गौरव बढाया है। 2017 में उन्होंने थाइलैंड में आयोजित पैरा शूटिंग वल्र्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता था, बल्कि विश्व रिकार्ड भी बनाया था। वर्ष 2019 में यूएई में आयोजित पैरा वल्र्ड कप में भारत ने गोल्ड मेडल जीता था और भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली टीम में दीपेंद्र सिंह भी शामिल थे। वर्ष 2022 में आयोजित पैरा ओलिंपिक में भी उन्होंने भाग लिया था।
Adani Case : अडाणी एंटरप्राइजेज मामले की जेपीसी या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच : खरगे
नई दिल्ली। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अडाणी एंटरप्राइजेज मामले पर संसद के दोनों सदनों...