Friday, 3 May 2024

इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात और प्रेमी से मिलने बागपत से बरेली जा पहुंची कक्षा 8 की छात्रा

UP News : उत्तर प्रदेश के बागपत की कक्षा आठ की एक छात्रा अपने प्रेमी से मिलने के लिए बरेली…

इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात और प्रेमी से मिलने बागपत से बरेली जा पहुंची कक्षा 8 की छात्रा

UP News : उत्तर प्रदेश के बागपत की कक्षा आठ की एक छात्रा अपने प्रेमी से मिलने के लिए बरेली पहुंच गई। खास बात यह है कि यह छात्रा नाबालिग है। बरेली के रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को जब शक हुआ तो दोनों को पकड़ लिया गया। दरअसल, इंस्टाग्राम पर किशोरी और युवक की मुलाकात हुई थी। इंस्टाग्राम पर चंद दिनों की जान पहचान में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे।

UP News in hindi

जानकारी के अनुसार, बागपत जनपद की रहने वाली कक्षा आठ की छात्रा द्वारा बरेली के युवक से प्यार करने की जानकारी जब छात्रा के परिजनों को हुई तो उसके परिजनों ने उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। लेकिन छात्रा तमाम तरह की पाबंदियों की परवाह किए बिना घर से भाग गई और बरेली पहुंच गई। छात्रा ने बरेली के स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने प्रेमी को भी रेलवे स्टेशन पर ही बुला लिया।

बताया जाता है कि किशोरी बरेली के रेलवे स्टेशन पर अपने प्रेमी युवक के साथ काफी देर तक टहलती रही। यात्रियों ने जब काफी समय तक छात्रा को युवक के साथ टहलते हुए देखा तो मामले की जानकारी जीआरपी को दी। जिसके बाद जीआरपी की टीम उनके पास पहुंची।

जीआरपी के जवानों द्वारा किशोरी और उक्त युवक से पूछताछ की गई तो युवक ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस को बरगलाते हुए दोनों ने बताया कि दोनों रिश्तेदार हैं और रेलवे स्टेशन पर घूमने के लिए आए हैं। लेकिन जीआरपी को दोनों की बात समझ में नहीं आई और जीआरपी के जवानों ने युवक और किशोरी के मोबाइल लेकर कॉल डिटेल तथा चैट चेक की। मोबाइल की चेकिंग के दौरान पता चला कि दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बात करते हैं तथा चैटिंग भी करते हैं। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों टूट गए और सच्चाई सामने आई। दोनों ने बताया कि इंस्टाग्राम के माध्यम से मुलाकात होने के बाद दोनों में प्यार हुआ था।

फिलहाल जीआरपी द्वारा किशोरी के परिजनों को फोन कर जानकारी दी गई। किशोरी के परिजनों द्वारा बताया गया कि वह घर पर बिना किसी को बताए गायब हो गई थी और परिजन उसकी खोजबीन में लगे हुए थे।

बिल्डर और बैंक मैनेजर ने डकार लिए लोन के 60 लाख रुपये, 4 साल बाद भी नहीं मिला फ्लैट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post