Friday, 26 April 2024

kanpur News गैंगस्टर संग हुक्का गुड़गुड़ाने वाले दरोगा निलंबित, बाद में पुलिस ने की छापेमारी

kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइब ब्रांच के दरोगा के गैगंस्टर के साथ हुक्का गुड़गुडाते हुए वीडियो वायरल…

kanpur News गैंगस्टर संग हुक्का गुड़गुड़ाने वाले दरोगा निलंबित, बाद में पुलिस ने की छापेमारी

kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर में क्राइब ब्रांच के दरोगा के गैगंस्टर के साथ हुक्का गुड़गुडाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर कानपुर की कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधी के साथ हुक्का गड़गड़ाने वाले क्राइम ब्रांच के दरोगा का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई तेज कर दी है। बीती रात कई थानों की फोर्स ने आर्यनगर स्थित ड्रामा हुक्का बार में छापा मारा। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।

kanpur News

आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच में तैनात दरोगा मो. आसिफ का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वह शातिर लुटेरे अंकित लाला के साथ एक रेस्टोरेंट में बैठकर हुक्का पीते नजर आ रहे हैं। इस मामले ने तूल पकड़ा तो संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने जांच शुरू की थी। फिलहाल मो. आसिफ को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी गई है। बताते चलें कि क्राइम ब्रांच को लेकर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

खास बात यह कि कोहना पुलिस को इस छापेमारी की खबर भी नहीं लगी। पूरी कार्रवाई गुप्त रखी गई क्योंकि शक था कि स्थानीय पुलिस हुक्का बार के मालिकों से मिली है और कार्रवाई की सूचना लीक कर सकती है। छापेमारी की इस कार्रवाई में नवाबगंज सहित दो से तीन थानों की फोर्स मौजूद रही। साथ ही कई अधिकारी भी थे।

बताया जाता है कि ये हुक्का बार अपराधी अंकित लाला का है। ये वहीं अंकित लाला है जिसके साथ क्राइम ब्रांच के दरोगा मो. आसिफ का हुक्का पीते वायरल हुआ था। हालांकि, बाद में दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया। जो वीडियो वायरल हुआ था, वह इसी ड्रामा हुक्का बार का बताया जा रहा है। पुलिस ने हुक्का बार के बाहर के हिस्से को सीज कर दिया है। किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

बताया जा रहा है कि मौके से प्रतिबंधित हुक्का और भारी मात्रा में अन्य नशे की सामग्री बरामद की गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हुक्का बार के अंदर एक बड़ा अधिकारी भी मौजूद है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है और हिरासत में लिए गए पांच आरोपियों को गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है।

दावा किया जा रहा है कि सस्पेंड दरोगा आसिफ ने भी इस हुक्का बार में अपनी कमाई लगाई है जबकि इसका स्वामित्व अपराधी अंकित लाला के पास है। आरोप है कि रोक के बावजूद यह हुक्का बार गुलजार रहता है क्योंकि इस पर दरोगा आसिफ का हाथ था और थाना पुलिस से भी सेटिंग की गई थी।

Related Post