Sunday, 28 April 2024

Kanpur News : यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर में क्राइम ब्रांच और हनुमंत विहार थाना पुलिस ने यूपीएसएसएससी (यूपी अधीनस्थ सेवा…

Kanpur News : यूपीएसएसएससी परीक्षा में सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर में क्राइम ब्रांच और हनुमंत विहार थाना पुलिस ने यूपीएसएसएससी (यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है। कॉलेज में छापा मारकर तीन सॉल्वरों, चार परीक्षार्थियों और सहायक प्रबंधक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नकल कराने की सामग्री, तीन लाख की नकदी बरामद हुई है।

Kanpur News :

 

मुखबिर की सूचना पर छापा मारा

डीसीपी साउथ सलमान ताज पाटिल ने बताया कि गल्लामंडी अर्रा रोड स्थित चित्रा डिग्री कॉलेज को यूपीएसएसएससी परीक्षा का केंद्र बनाया गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कॉलेज में छापा मारा तो कॉलेज के सहायक प्रबंधक बसंत विहार निवासी कमलेश कटियार चार परीक्षार्थियों को सॉल्वरों की मदद से नकल कराते पकड़े गए। पुलिस ने सहायक प्रबंधक के साथ ही सॉल्वर जिम संचालक काकादेव निवासी विनय कुमार, रावतपुर निवासी सौरभ मिश्रा, पनकी निवासी अनुराग दुबे को पकड़ा।

परीक्षा अधिनियम की धारा में केस दर्ज

इसके अलावा चार परीक्षार्थियों लखनऊ निवासी सुजीत यादव, विजय प्रताप सिंह, हरदोई संडीला के मानस नगर निवासी संदीप कुमार व प्रयागराज निवासी अमर सिंह यादव को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश रचने व परीक्षा अधिनियम की धाराओं में रिपोर्ट दर्जकर उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन, दो वाहन, ओएमआर शीट की फोटोकॉपी आदि बरामद हुई है।

प्रति छात्र 3.30 लाख में हुआ सौदा

पुलिस के अनुसार सहायक प्रबंधक ने प्रति छात्र 3.30 लाख रुपये में सौदा तय किया था। तीन छात्रों से करीब तीन लाख रुपये एडवांस के तौर पर ले भी लिए गए थे। बाकी रुपया परीक्षा के बाद लेना था। तीन लाख रुपये नकद व 50 हजार रुपये विनय के बैंक खाते से बरामद किए गए हैं, जो सहायक प्रबंधक ने में ट्रांसफर किए थे। रुपयों का लेनदेन विनय ही करता था।

ऐसे करा रहे थे नकल

सभी सॉल्वर परीक्षा केंद्र के बाहर टहल रहे थे। डीसीपी के मुताबिक प्रबंधक ओमआर शीट की फोटो खींचकर साॅल्वर को व्हाट्सएप कर देता था। इसके बाद सॉल्वर की ओर से दिए गए जवाबों को परीक्षार्थियों तक पहुंचा दिया जाता था।

Atiq Ahmed : माफिया अतीक दोषी करार,अशरफ सहित 7 आरोपी दोषमुक्त

Related Post