Wednesday, 1 May 2024

Lucknow News Today : सीएम योगी ने 1148 पुलिसकर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, नमाज और हनुमान चालीसा को लेकर कही बड़ी बात

  Lucknow News Today : संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन…

Lucknow News Today : सीएम योगी ने 1148 पुलिसकर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, नमाज और हनुमान चालीसा को लेकर कही बड़ी बात

 

Lucknow News Today : संदीप तिवारी, लखनऊ: उत्तर प्रदेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ स्थित लोकभवन में 1148 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए हैं। इस दौरान उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि अब पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। पश्चिमी यूपी के अंदर और भी बुरी स्थिति थी। लेकिन वर्तमान समय में प्रदेश की कानून- व्यवस्था देश के लिए नजीर बनी है। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री मौजूद रहें।

पीएम मोदी की मंशा के अनुरूप यूपी में हो रहा काम

Lucknow News Today प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। सड़क पर अगर आज नमाज नहीं हो रहा है तो कहीं भी सड़क पर हनुमान चालीसा भी नहीं हो रही है। सभी के लिए समान कानून है। सीएम योगी ने कहा कि मैं अक्सर कहता हूं यूपी पुलिस का हिस्सा बनने के लिए महिलाओं की भी भागीदारी है। जोकि बेहद सकारात्मक संदेश देने का काम कर रहा है। PM मोदी की मंशा के अनुरूप उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है। भारत को दुनिया के अंदर सम्मान से देखा जा रहा है। पहले लोग उत्तर प्रदेश को प्रश्न प्रदेश के रूप में देखते थे।

यूपी में 5 लाख कर्मियों की है भर्ती- सीएम

Lucknow News Today
Lucknow News Today

Lucknow News Today सीएम योगी ने कहा कि यूपी में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते 36 लाख करोड़ का निवेश आया है। इससे यूपी में परिवर्तन हुआ है। वहीं इज ऑफ डूइंग बिजनेस का विस्तार हुआ है। 2017 में पुलिस की भर्ती सुप्रीम कोर्ट से स्टे लगने के बाद चैलेंज था। आज पुलिस भर्ती में 5 लाख कर्मियों की भर्ती है। कोई भर्ती प्रकिया में भाई-भतीजावाद का आरोप लगा सकता है। युवाओं के चेहरे की चमक बता रही है कि उन्होंने मेहनत की थी। लोग मानते है कि यूपी पुलिस बहुत ही अच्छा काम कर रही है।Lucknow News Today

#उत्तरप्रदेश न्यूज़ #लखनऊन्यूज़ #सीएमयोगी #पुलिसकर्मी #लोकभवन #नियुक्तिपत्र, #कानूनव्यवस्था, #लोकभवनमें बोलेसीएमयोगी  #नमाज #हनुमानचालीसा #यूपीमेंनिवेश #पीएममोदीकीमंशा #UttarPradeshNews, #LucknowNews, #CMyogi, #policepersonnel, #LokBhavan, #appointmentletter #lawandorder #CMYogisaidinLokBhavan #Namaz #HanumanChalisa #investmentinUP, #PMModi’sintention,

SDM Jyoti Maurya: हंगामा क्यों है बरपा !! यूपी ,बिहार में हर साल हजारों मर्द ,ऑफिसर बनने के बाद छोड़ देते हैं गांव वाली बीवी

Related Post