Friday, 26 April 2024

Mainpuri by election: इटावा रेलवे स्टेशन पर हुआ डिंपल को जिताने का एनाउंसमेंट, मचा हड़कंप

Mainpuri by election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उप चुनाव की सरगर्मी के दौरान रविवार को…

Mainpuri by election: इटावा रेलवे स्टेशन पर हुआ डिंपल को जिताने का एनाउंसमेंट, मचा हड़कंप

Mainpuri by election: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उप चुनाव की सरगर्मी के दौरान रविवार को इटावा रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब कुछ अराजक तत्व पूछताछ काउंटर में घुस गए और रेलवे कर्मी से माइक लेकर डिंपल यादव को जिताने का एनाउंसमेंट कर दिया। इसके अलावा इन लोगों ने डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

Mainpuri by election

मामला शनिवार देर रात का है। इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर से शनिवार रात करीब 11 बजे पर प्रसारित संदेश में मैनपुरी सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के प्रचार का एनाउंसमेंट हुआ। पार्किंग स्टैंड के कर्मचारी मोहित चतुर्वेदी ने बताया कि जहां से अनाउंसमेंट होता है और ट्रेनों के आने की जानकारी सुनाई देती है, वहां से डिंपल भाभी को जिताएं और डिंपल यादव जिंदाबाद के नारे सुनाई देने लगे।

पार्किंग स्टैंड कर्मचारी ने बताया कि ऐसा एनाउंसमेंट सुनकर वह हैरान रह गया और फिर उसने पूछताछ काउंटर पर जाकर देखा तो वहां खड़े कई यात्री भी एनाउंसमेंट सुनकर अचंभित थे। रेलवे इंक्वायरी कर्मचारी ने माफी भी मांगी और मामला शांत कराने की कोशिश की। भगवा रंग के कपड़े पहने एक बुजुर्ग यात्री ने आक्रोश जताते हुए एनाउंसमेंट पर आपत्ति भी जताई। यह नारेबाजी लगभग 15 से 20 बार रेलवे एनाउंसमेंट से सुनाई दी।

बताया गया है कि रेलवे यूनियन के कुछ कर्मी प्रयागराज जा रहे थे, जिसमें से कुछ रेलवे इंक्वायरी कक्ष के भीतर घुस गए और ऐसा संदेश प्रसारित कर दिया। डिंपल यादव जिंदाबाद और मत देने का संदेश प्रसारित होने के बाद कुछ लोगों ने राजकीय रेलवे पुलिस थाने जाकर भी शिकायत की है। पुलिस के आने से पहले ही सभी लोग चले गए। पूछताछ कार्यालय के कर्मचारी मुकेश कुमार ने बताया कि कुछ अराजक तत्व कक्ष में घुस आए थे, जिन्होंने हरकत की है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है मंडल रेल प्रबंधक स्तर से जांच शुरू करा दी गई है।

Delhi Politics क्या देश पुलिस राज की ओर बढ़ रहा है?

Related Post