Friday, 26 April 2024

Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान

Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने की वजह से मुरादाबाद में मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है।…

Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने पर मुस्लिम डॉक्टर की हत्या का फरमान

Moradabad News: RSS कार्यकर्ताओं का स्वागत करने की वजह से मुरादाबाद में मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। सामाजिक बहिष्कार (Social Boycott) के साथ ही डॉक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपए इनाम (One Lakh Rupees Reward) देने का भी घोषणा की गई।

आरोपी ने पर्चे लिखकर दुकानों और घरों में डाल दिए। CCTV फुटेज देखने के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये मामला मैनाठेर थाना (Manather Police Station) क्षेत्र के गांव महमूदपुर माफी का है। दरअसल पिछले दिनों हिंदू नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया था।

>> यह भी पढ़े:- यूपी के 4 बड़े जिलों में Police Commissionerate System लागू करने की तैयारी में योगी सरकार

इस दौरान डॉ. मोहम्मद निजाम भारती (Dr. Mohammad Nizam Bharti) ने RSS कार्यकर्ताओं पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। बताया जा रहा है कि, डॉ निजाम भारती भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं। (Moradabad News)

RSS कार्यकर्ताओं पर फूलों की बारिश करना इमरान नाम के शख्स को नागवार गुजरा। उसने डॉ निजाम के खिलाफ पर्चे लिखकर रात को इलाके में बांट दिए।

डॉ निजाम को गैर मुस्लिम घोषित करते हुए उसने सामाजिक बहिष्कार की अपील की। अपील की गई है कि डॉ निजाम को मस्जिदों में ना घुसने दिया जाए।

>> यह भी पढ़े:- जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, शोपियां के स्थानीय अस्पताल में भर्ती

इतना ही नहीं आरोपी ने डॉ निजाम की हत्या का फरमान भी जारी कर दिया और कहा कि ऐसा करने वाले को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। (Moradabad News)

डॉ. निजाम ने पुलिस से शिकायत की तो इलाके का CCTV फुटेज जांचा गया। इसके आधार पर इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि लड़के सट्टा खेलते हैं, उसको लेकर मैंने चिट्ठी डाली थी।

SP विद्यासागर मिश्र (Vidyasagar Mishra) ने कहा कि डॉ निजाम ने एक तहरीर दी है, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

उन्होने तहरीर में कहा है कि, इमरान नामक व्यक्ति ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया है। पुलिस ने केस दर्ज किया है और आरोपी को जेल भेजा जा रहा है। (Moradabad News)

Related Post