Tuesday, 19 March 2024

Noida News पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली व भावनात्मक बनाया जाएगा : लक्ष्मी सिंह

Noida News: गौतमबुद्धनगर ज़िले की नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि पुलिस को और अधिक प्रभावशाली व…

Noida News पुलिसिंग को और अधिक प्रभावशाली व भावनात्मक बनाया जाएगा : लक्ष्मी सिंह

Noida News: गौतमबुद्धनगर ज़िले की नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा है कि पुलिस को और अधिक प्रभावशाली व भावनात्मक बनाया जाएगा। यहां के संसाधनों को और अधिक सशक्त करने की आवश्यकता है। उस दिशा में काम करना उनकी प्राथमिकता होगा।

Noida News

सेक्टर 108 स्थित आयुक्त मुख्यालय पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में लक्ष्मी सिंह ने कहा कि उन्होंने पहले भी इस रीजन में काम किया है, इसलिए कई प्रकार की ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें जानती हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यहां 10 थाने प्रस्तावित हैं। मुझे जानकारी मिली है कि वे थाने फिलहाल पुलिस चौकियों में चल रहे हैं। इन थाना भवनों का निर्माण कराना उनकी प्राथमिकता होगा। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को बेहतर संसाधन दिलाना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।

उनका मानना है कि यदि पुलिसकर्मी सही प्रकार से अपना जीवन यापन करेंगे, वह बेहतर आवास में रहेंगे तो बेहतरीन परिणाम आने की संभावना होगी। श्रीमती सिंह ने एक सवाल के जवाब में दिए कहा कि नोएडा प्राधिकरण के साथ और बेहतर तालमेल बनाए जाएंगे, ताकि जनपद गौतमबुद्ध नगर को और बेहतर बनाया जा सके। पुलिस का काम आम लोगों को सुरक्षित माहौल देने का होता है। यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि मैं जनता को भरोसा देना चाहूंगी कि नोएडा एक अत्याधुनिक शहर है। इसे और बेहतर पुलिसिंग मिलेगी।

बदनामी दूर तक होती है 

नोएडा एनसीआर रीजन में स्थित होने की वजह से कई मायनों में अहम है। यहां कई अत्याधुनिक संस्थाएं कार्यरत हैं, इसलिए यहां होने वाली आपराधिक वारदात का असर देश ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी जाता है। एक बेहतरीन सुरक्षा कवच देना पुलिस की प्राथमिकता है। उनकी प्राथमिकता यहां महिलाओं को सुरक्षा और बेहतर माहौल दिया जाए।

Mainpuri by election: सपा कार्यकर्ताओं को धमका रहे अफसर : प्रो. रामगोपाल

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

संवाद से बनेगी बात :

पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि संवाद के जरिए बात बनती है। पुलिस के मुखबिर तंत्र को और सशक्त बनाया जाएगा। इसके लिए वह स्वयं अपनी पूरी टीम के साथ रणनीति बनाकर अन्य विभागों के साथ भी बेहतर तालमेल बनाया जाएगा। पुलिस का मकसद आम लोगों को सुरक्षित माहौल देना होता है। उसे संवाद के जरिए ही स्थापित किया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर यदि कोई पुलिसकर्मी कहीं मौजूद है तो उसके 200 मीटर के दायरे में अपराध नहीं होना चाहिए। यही शानदार पुलिसिंग का पैमाना है।

डीसीपी के साथ पहली मीटिंग :

गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के बाद कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सबसे पहले पत्रकारों से वार्ता की। उसके बाद सभी डीसीपी के साथ बैठक की। संवाददाता सम्मेलन एक घंटे से अधिक समय तक चला। पहली बैठक में उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में अपने मातहत अफसरों को टिप्स दिए। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में उन्होंने अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही पुलिस की छवि को बेहतर बनाने पर सबसे अधिक जोर दिया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस मुख्यालय पर यह बैठक जारी थी, इसमें जनपद के सभी एक भजन आईपीएस अफसर मौजूद थे। अब दूसरी बैठक थाना प्रभारियों के साथ होगी।

Related Post