Thursday, 2 May 2024

आज लखीमपुर दौरे पर जाएंगी प्रियंका गांधी

लखनऊ: लखीमपुर (LAKHIMPUR) खीरी जिले के तिकुनिया में रविवार तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों…

आज लखीमपुर दौरे पर जाएंगी प्रियंका गांधी

लखनऊ: लखीमपुर (LAKHIMPUR) खीरी जिले के तिकुनिया में रविवार तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। हिंसा के दौरान मरने वाले लोगों को आत्मा शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रध्दांजलि सभा) आज यानी 12 अक्टूबर को होने वाली है। अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए कांग्रेस (CONGRESS) महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (PRIYANKA GANDHI) भी लखीमपुर खीरी आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर प्रियंका का यह दूसरा लखीमपुर खीरी का दौरा होगा। इस कार्यक्रम में हजारों किसानों के पहुंचने की आशंका जताई गई है।

किसानों की अंतिम अरदास को ध्यान में रखकर सरकार भी लखीमपुर खीरी सहित पूरे पश्चिमी यूपी में अलर्ट मोड (ALERT MODE) पर आ गई है। सरकार को डर है कि उनकी एक चूक से पश्चिमी यूपी का माहौल बिगड़ने की आशंका है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पश्चिमी यूपी में 20 आईपीएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। वैसे संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खीरी में मारे गए चार किसानों के ‘अंतिम अरदास’ अनुष्ठान को तिकुनिया में 12 अक्टूबर को ‘शहीद किसान दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा ने लोगों से मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने का अनुरोध हुआ है। इसके साथ 18 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक पूरे देश में ‘रेल रोको’ विरोध का आयोजन भी किया जाएगा।

Related Post