Saturday, 27 April 2024

UP Chunav: चुनाव से पहले जयंत चौधरी ने टिकैत दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा का आशीर्वाद लेकर दिया बड़ा संदेश

UP Chunav: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के पहले चरण में चंद ही दिनों का समय…

UP Chunav: चुनाव से पहले जयंत चौधरी ने टिकैत दरबार में लगाई हाजिरी, बाबा का आशीर्वाद लेकर दिया बड़ा संदेश

UP Chunav: नोएडा। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) के पहले चरण में चंद ही दिनों का समय बचा है. 10 फरवरी को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश (Uttar Pradesh Assembly Elections) की सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. इसके लिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ राष्‍ट्रीय लोक दल (RLD) भी चुनाव मैदान में पूरे जोर शोर से उतरी हुई है. इस बीच रालोद प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) किसानों (Farmers) की राजधानी कहे जाने वाले मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली (Sisauli) पहुंचे. वहां उन्‍होंने अमर किसान ज्‍योति (Kisan Jyoti) पर घी डालकर आहुति दी. इसके साथ ही दिवंगत किसान नेता महेंद्र सिंह टिकैत (Mahendra Singh Tikait) का आशीर्वाद लिया.

माना जा रहा है कि यूपी चुनाव (Up Chunav) से पहले महेंद्र सिंह टिकैत का आशीर्वाद लेकर और अमर किसान ज्‍योति में आहुति देकर मास्‍टर स्‍ट्रोक खेला है. उन्‍होंने सिसौली जाने की जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. इसके साथ ही उन्‍होंने नरेश टिकैत के साथ अपनी फोटो भी डाली है. इस तस्‍वीर और इस दौरे के साथ ही उन्‍होंने बड़ा संदेश दिया है.

 

सिसौली भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय मुख्यालय होने के साथ साथ जाट समाज के सबसे बड़े गोत्र बालियान खाप का भी मुख्यालय भी हैं. चौधरी नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही बालियान खाप के मुखिया हैं. साथ ही वे सभी बिरादरियों को मिलाकर बनायी गयी सर्वखाप पंचायत के चौधरी भी हैं.

UP Elections 2022 सहारनपुर शहर सीट, गायब हो चुके मुद्दे, जानें ग्राउंड रिपोर्ट

इससे पहले बीजेपी जयंत चौधरी के साथ में चुनाव (UP Chunav) लड़ने का ऑफर भी दे चुकी है, जिसे वह ठुकरा चुके हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने उत्तर प्रदेश के किसानों से अपील की है कि उनकी मांगों को पूरा नहीं कर उनको धोखा देने के लिए आगामी विधानसभा चुनावों (UP Chunav) में भाजपा को दंडित करें। एसकेएम ने किसानों से कहा है कि आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना दें। इस दौरान मोर्चा ने किसानों के नाम विस्तृत पत्र जारी किया है. पत्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को धोखेबाज बताया गया है।

Related Post