Tuesday, 7 May 2024

UP News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

UP News : मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट…

UP News : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

UP News : मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना इलाके के एक गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी जबकि उसकी छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

UP News

चरथावल के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राकेश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसियारा गांव में दो सगी बहनें अनुष्का (12) व अवनी (10) हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयीं।

उन्होंने बताया कि अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उसकी बहन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यह घटना तब हुई जब दोनों बहनें खेत में घास लेने गयी थीं, जहां खेत में गिरे टूटे तार की चपेट में आ गयीं।

इस बीच, भारतीय किसान यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप त्यागी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शव रखकर धरना-प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग की।

Indore Temple Accident : नींद से जागा प्रशासन, मूर्तियां दूसरे मंदिर में स्थापित

Tamil Nadu : कलाक्षेत्र का नृत्य शिक्षक यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार

Gujrat Temple : गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर : जहां जाना किसी सौभाग्य से कम नहीं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post