Tuesday, 21 May 2024

UP News:योगी ने कह दी बड़ी बात,सड़क निर्माण में गुणवत्ता की 5 साल की गारंटी देनी होगी

UP News: मीना कौशिक। नवनिर्मित सडक निर्माण में अब ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्रियों…

UP News:योगी ने कह दी बड़ी बात,सड़क निर्माण में गुणवत्ता की 5 साल की गारंटी देनी होगी

UP News: मीना कौशिक। नवनिर्मित सडक निर्माण में अब ठेकेदारों की मनमानी नहीं चलेगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों को नवनिर्मित सड़क निर्माण में जनपद स्तर पर निरीक्षण करके पूरी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा, कि सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी को पूरे 5 साल की सड़क की गुणवत्ता की गारंटी देनी होगी । सबसे बड़ी बात यह है कि सड़क निर्माण में माफिया को और उनके रिश्तेदारों को पूरी तरह दूर रखने का आदेश दिया गया है।

UP News
सड़क निर्माण मे पहले होती थी धांधली

सड़क बाद में बनती थी टूट पहले जाती थी कहीं तारकोल नहीं दिखता था तो कहीं बजरी ही बिखरी सी दिखाई देती थी।  सड़क बनने के बाद आमतौर पर लोगों की शिकायत होती थी कि सड़क बनाने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। ऐसा एक या दो नहीं अनेक मामले आए और शिकायत भी सामने आती रहती  हैं।

मंत्रियों को जनपद स्तर पर नवनिर्मित सड़कों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश ..

सड़क बनाकर औपचारिकता पूरा करने के दिन गए क्योंकि योगी सरकार जो भी काम करती है ठोक बजाकर निर्णय के साथ ही काम करती है और इस बाबत मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सड़क निर्माण के विभागीय मंत्रियों और अधिकारियों को कहा कि वह जनपदों में सड़कों का औचक निरीक्षण करें और पूरी रिपोर्ट बनाएं।

UP News
सड़क बनाने वाली एजेंसी की होगी जवाबदेही

सड़क बनाने वाली एजेंसी की जवाबदेही तय की जाएगी । 5 साल की गारंटी के साथ ही अब वह सड़क निर्माण का कार्य कर सकेंगे अगर कोई कोताही हुई तो उनकी खैर नहीं। और कोई माफिया सड़क निर्माण में ठेके लेकर अपनी जेब में भरे और जनता का पैसा बर्बाद होता रहे मुख्यमंत्री यह भी होता नहीं देख सकते।  मुख्येमंत्री योगी ने सड़क निर्माण में एजेंसियों को साफ-साफ कह दिया कि माफिया और उनके परिजनों को बिल्कुल ठेके ना दिये जाए उनको दूर रखा जाए.

UP News
नवनिर्मित सडक निर्माण में 5 वर्ष की देनी होगी गारंटी

जो ठेकेदार और एजेंसियां सड़क निर्माण का ठेका लेगी उन्हें हर हाल में 5 साल की गारंटी देनी होगी । और गुणवत्ता वाली सड़क बनाने के लिए 5 साल तक उसे सड़क की गारंटी पर खरे उतरना होगा । मुख्यमंत्री ने यह आदेश अपने विभाग के मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने नई सड़कों के निर्माण में पूरे जिले की समीक्षा करने उसकी गुणवत्ता की रिपोर्ट बनाने और जगह-जगह औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं।

Noida News : बिल्डर को बेच दी कांशीराम कालोनी की 11500 वर्गमीटर जमीन

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post