Uttar Pradesh News ऋषिकेश। हापुड़ निवासी दो युवकों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मामूली विवाद के बाद जमकर हंगामा काटा और फ़ायर तक झोंक दिया था। झगड़े के बाद आरोपियों ने हॉकी स्टिक और लोहे की रॉड से भी हमला किया था। फ़ायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेज़ी से वायरल हुआ था। ऋषिकेश में हुई इस घटना का अब पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया है।
मामूली विवाद पर कर दी थी फ़ायरिंग
पुलिस ने युवकों पर सख़्त एक्शन लेते हुए उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है। युवकों ने मामूली विवाद के बाद जमकर हंगामा काट दिया था। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। चारों युवक कार में सवार थे जिसके बाद मामूली विवाद पर उन्होंने हंगामा काटा। हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड से हमला किया और फ़ायर तक किया। फ़ायरिंग के बाद चारों आरोपी मौक़े से फ़रार हो गए थे। इन चारों आरोपियों में से 2 युवक UP के रहने वाले हैं जबकि दो राजस्थान के रहने वाले हैं। पूरा मामला शुक्रवार रात का है। कोतवाली ऋषिकेश के रहने वाले दीपक जायसवाल ने तहरीर देकर बताया था कि वे रात में मंडी से सब्ज़ी ख़रीद कर घर की ओर जा रहे थे तभी नज़दीक खड़ी एक कार की पिछली सीट पर बैठे युवक ने शीशा खोलकर बाहर देखे बिना ही थूक दिया जो थूक उनके ऊपर आकर गिर गया। टोकने पर युवक ने बत्तमीजी शुरू कर दी। उसके अन्य साथी भी इसी तरीक़े की बदसलूकी करने लगे। झगड़ा बढ़ा तो चारों आरोपियों ने हॉकी स्टिक लाठी डंडों से हमला बोल दिया और फ़ायर तक कर दिया।
Uttar Pradesh News
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ़्तार
पूरे मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तभी से पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई थी। कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफ़ाश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। वारदात में प्रयोग की गई अभियुक्त की निशानदेही पर देसी पिस्टल, 3 ज़िंदा कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। घटना में शामिल चार आरोपियों में से दो हापुड़ के रहने वाले हैं। समरजीत तेवतिया और हिमांशु हापुड़ निवासी है जबकि दिलीप अलवर और रियांश ढाका बीकानेर का रहने वाला है। पुलिस ने देसी स्टाइल, तीन ज़िंदा कारतूस, हॉकी स्टिक, विकेट और एक कार बरामद कर ली है। सभी आरोपी गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर में पढ़ने वाले हैं। आरोपी समरजीत के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अलग से मुक़दमा पंजीकृत किया गया है।
भारत ने रचा इतिहास: गगनयान मिशन का क्रू मॉडल सफलतापूर्वक लांच
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।