Sunday, 5 May 2024

Ganga Corridor : हरिद्वार और ऋषिकेश में विकसित होगा गंगा गलियारा, जानें क्या है खासियत

Ganga Corridor : ​​ऋषिकेश। काशी विश्वनाथ व उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति हर की पैड़ी हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा…

Ganga Corridor : हरिद्वार और ऋषिकेश में विकसित होगा गंगा गलियारा, जानें क्या है खासियत

Ganga Corridor : ​​ऋषिकेश। काशी विश्वनाथ व उज्जैन महाकाल कॉरिडोर की भांति हर की पैड़ी हरिद्वार व ऋषिकेश में गंगा गलियारा बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें इस योजना से अवगत कराया। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चमोली जिले के मूसा पानी स्थल को विकसित किए जाने की जानकारी भी पीएम को दी। इस स्थान को गुजरात के नडाबेट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

Ganga Corridor

नई दिल्ली में हुई मुलाकात में सीएम धामी ने पीएम मोदी को राज्य की नई पर्यटन नीति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चमोली जिले में भारत-चीन सीमा पर बसे माणा गांव से लगभग 5 किमी. की दूरी पर मौजूद मूसा पानी स्थान में व्यू प्वाइंट बनाया जाएगा। इससे देश दुनिया से पर्यटन सीमा दर्शन के लिए मूसा पानी आएंगे।

इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में स्कंद पुराण में उल्लेखित मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत सर्किट के रूप में 48 मंदिरों व गुरुद्वारों को चिन्हित किया गया है। जिसमें प्रथम चरण में 16 मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अवस्थापना विकास की योजना बनाई जा रही है।

ये जानकारी भी दी

1. मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 48 मंदिरों तथा गुरुद्वारों में से 16 मंदिरों का सर्किट के लिए अवस्थापना कार्य किए जा रहे हैं।
2. ग्लोबल प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से युवाओं को जापान, जर्मनी, यूके अमेरिका, सिंगापुर आस्ट्रेलिया तथा कनाडा में मुख्य रूप से एल्डर केयर, नर्सिंग, आतिथ्य सत्कार, आयुष ( योग, ध्यान तथा आयुर्वेद) से संबंधित सेक्टर में आकर्षक पैकेज दिलाया जाएगा।
3. नीति आयोग की तर्ज पर स्टेट इंस्टीट्यूट फॉर इंपावरिंग एंड ट्रांसफॉर्मिंग उत्तराखंड (सेतु) बनाया जा रहा है।
4. वर्ष 2027 तक 2500 मेगावाट सोलर ऊर्जा क्षमता को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।
5. राज्य में नाबार्ड ने 18 हजार पॉली हाउस की स्थापना के लिए 280 करोड़ मंजूर किए। इससे लगभग एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

वित्त मंत्री ने किया स्वागत

ऋषिकेश के स्थानीय विधायक और उत्तराखंड के वित्त मंत्री अग्रवाल ने ऋषिकेश में त्रिवेणी गलियारा नाये जाने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि इससे नगर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से नए आयाम मिलेंगे तथा नगर को यातायात जाम से भी निजात मिलेगी।

प्रस्तावित त्रिवेणी गलियारा योजना के शीघ्र मूर्त रूप लेने की उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पर्यटकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर विकसित होंगे।

Delhi News : दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल इंटरप्राइेजज पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

उत्तराखंड की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post