Monday, 2 December 2024

दिल्ली जयपुर हाईवे पर बेकाबू टैंकर की टक्कर से कार बनी आग का गोला, चार की मौत

गाड़ी  लॉक होने के कारण मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस कार सवार लोगों को बचा नहीं पाए। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है

दिल्ली जयपुर हाईवे पर बेकाबू टैंकर की टक्कर से कार बनी आग का गोला, चार की मौत

Delhi News दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बीती रात भीषण हादसा हो गया। । देर रात दिल्ली जयपुर हाईवे पर सिधरावली के पास टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। गाड़ी लॉक होने के कारण मौके पर पहुंचे लोग और पुलिस कार सवार लोगों को बचा नहीं पाए। इस भीषण हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

कार से टकराने के बाद बाद पिकअप वैन से टकराया टैंकर

पुलिस ने कहा कि, टैंकर द्वारा टक्कर के बाद आग लगने से तीनों यात्रियों की मौत हो गई। कार से टकराने के बाद तेल टैंकर हाईवे पर एक पिकअप वैन से टकरा गया, जिससे वैन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बिलासपुर पुलिस स्टेशन के आईओ विनोद कुमार ने मुताबिक “हमें हाईवे पर एक गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली थी। हम जब मौके पर पहुंचे तो एक गाड़ी में आग लगी हुई थी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। ट्रक से टकराने के बाद गाड़ी में आग लगी, पिकअप वाहन को भी टक्कर लगी है, उसमें भी एक आदमी फंसा हुआ था, उसे बाहर निकाला गया लेकिन उसकी मृत्यु हो गई।  ड्राइवर मौके से फरार है।”घटना पर मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी बिलासपुर थाने के विनोद कुमार के अनुसार जयपुर की ओर से आ रहे एक तेल टैंकर ने डिवाइडर तोड़ कर एक कार को टक्कर मार दी. पुलिस के मुताबिक यात्री जयपुर की यात्रा कर रहे थे. कार के अंदर सीएनजी सिलेंडर होने के कारण आग लगने से भयंकर हादसा हो गया।

टैंकर ने डिवाइडर तोड़कर कार को टक्कर मारी..

टैंकर ने पहले डिवाइडर तोड़ा फिर दिल्ली से जयपुर जाने वाली लाईन में जा घुसा. यहां पर उसने सामने से आ रही एक डेटसन गो कार को टक्कर मार दी. इस कार में सीएनजी लगा हुआ था जिसकी वजह से उसमें ब्लास्ट हुआ और कार में आग लग गई. कार के दरवाजे लॉक होने की वजह से उसे खोला नहीं जा सका और अंदर बैठे तीन लोगों की जलकर मौत हो गई.  वहीं इस टैंकर चालक ने कार को टक्कर मारने के बाद आगे लगी डिवाइडर ग्रिल को तोड़ा और दिल्ली से जयपुर की ओर जाने वाली सर्विस लेन में पहुंच गया जहां उसने सामने से आ रही एक पिकअप वैन को अपना निशाना बनाया. पिकअप वैन की टक्कर से पिकअप चालक की भी मौत हो गई. जो लोग वहां से गुजर रहे थे उन्होंने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी और कुछ लोगों ने जलती हुई कार के दूर से फोटो भी बनाकर शेयर किए।

बताया जा रहा है कि पिकअप आगे से चकनाचूर हो गई थी जिसकी वजह से अंदर फंसे मृतक चालक को कटर से काटकर मुश्किल से बाहर निकाला जा सका. हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं कार के अंदर जले लोगों के अवशेष ही कार में बचे थे. पुलिस ने कार की नंबर प्लेट की जांच के आधार पर बताया है कि यह कार पानीपत के किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. हालांकि पुलिस चारों मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश में जुटी है

मीना कौशिक

दिल्ली के मंत्री ने UP के मंत्री को लिखा पत्र, बॉर्डर पर रोकें प्रदूषण फैलाने वाले वाहन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post