Saturday, 27 April 2024

Delhi : सीलमपुर में हवाई फायरिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मारपीट के बाद हवा में गोली चलाने के आरोप में तीन लोगों…

Delhi : सीलमपुर में हवाई फायरिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मारपीट के बाद हवा में गोली चलाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजकर 8 मिनट पर उन्हें मारपीट और गोलीबारी की सूचना पीसीआर कॉल के जरिये मिली थी।

Delhi

New Delhi : मणिपुर हिंसा पर जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते केंद्र सरकार में बैठे लोग : रमेश

सीलमपुर के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि सीलमपुर के के-ब्लॉक में जान-पहचान के कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी। झगड़ा शांत होने के बाद कुछ लोग मौके पर आए और हवा में गोलियां चलाईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना में कोई घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सीलमपुर के रहने वाले आदिल (23), फैसल (23) और असगर (23) के रूप में हुई है। आरोपियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

Delhi

UP News: मच्छरदानी के विवाद में भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट

आरोपियों के पास मिले हथियार

पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो हथियार भी जब्त किेए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post